
5 साल के इंतजार के बाद आज से 1540 मीटर एलिवेटेड में दौड़ेंगे वाहन
जयपुर। झोटवाड़ा में करीब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद राव शेखाजी एलिवेटेड रोड पर आज दोपहर से वाहन सरपट दौड़ेंगे। हालांकि अभी 2.4 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड में से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर में ही यातायात शुरू हो पाएगा। बाकि का काम अभी अधूरा है। निवारू टी-जंक्शन से अंबाबाड़ी तक के इस आरओबी का दोपहर 2.30 बजे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपने निवास से वर्चुवल लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही इस पर वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे।
राव शेखाजी एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 2260 मीटर है, इसमें से पहले चरण में 1540 मीटर में यातायात शुरू किया जा रहा है। इसमें निवारू रोड टी प्वॉइंट से अंबाबाड़ी तक के हिस्से का लोकार्पण किया जाएगा। इससे निवारू रोड और दादी का फाटक की तरफ जाने वाले लोगों की राह सुगम होगी। हालांकि झोटवाड़ा पंचायत समिति से निवारू रोड टी प्वॉइंट तक का काम अभी अधूरा है, इस 7200 मीटर एलिवेटेड रोड पर अलगे तीन माह में यातायात शुरू करने की बात की जा रही है।
167 में से 108.64 करोड़ खर्च, 83 प्रतिशत ही हुआ काम
तीन लेन के इस राव शेखाजी एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य पर करीब 167 करोड रुपए में काम हो रहा है। अभी परियोजना का 83 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इस पर 108.64 करोड़ रुपए जेडीए ने खर्च कर दिए है। इसमें से आरओबी के निर्माण पर 83 करोड़ खर्च किए गए है, जबकि यूटीलिटी शिफ्टिंग, विद्युतीकरण, सर्विस रोड और ड्रेन के साथ अन्य विकास कार्यों पर 25.64 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
चुनावी साल में लोकार्पण की जल्दबाजी
चुनावी साल होने के चलते सरकार आधे—अधूरे झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड का लोकार्पण कर रही है। अभी इस आरओबी का काम पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन लोकार्पण के चलते जेडीए ने निवारू रोड टी प्वॉइंट से अंबाबाड़ी तक के हिस्से का काम पूरा करने पर फोकस किया। इस हिस्से में किसी तरह की कोई अडचन भी नहीं आ रही थी, ऐसे में इस हिस्से का काम पूरा कर एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया जा रहा है। जानकारों की मानें तो इस हिस्से से निवारू रोड, दादी का फाटक, झोटवाड़ा इंडस्ट्रीज एरिया के साथ सीकर रोड की तरफ की करीब 7 से 8 लाख की आबादी को ही फायदा मिलेगा।
10 लाख की आबादी को अभी करना होगा इंतजार
जेडीए ने झोटवाड़ा पंचायत समिति से निवारू रोड टी प्वॉइंट तक एलिवेटेड रोड का काम अभी पूरा नहीं किया है। इससे चलते अभी झोटवाड़ा क्षेत्र की सैकड़ों कॉलोनियों की करीब 10 से अधिक की आबादी को अभी फायदा नहीं मिल पाएगा। हालांकि जेडीए अधिकारियों का दावा एलिवेटेड रोड के बचे हुए काम को तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा।
Published on:
05 Oct 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
