
राजस्थान के सबसे चर्चित दुष्कर्म मामलों में से एक मामले में कई सालों से फरार चल रहे रिटायर्ड आईएएस बीबी मोहंती ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है। मोहंती ने जयपुर के महेश नगर थाने में सरेंडर किया है।

मोहंती का मेडिकल कराया जाएगा जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जायेगी।

साल 2012 और 2013 में उत्तर प्रदेश की एक छात्रा जयपुर में महेश नगर में किराये पर रहकर एमबीए कर रही थी। 22 वर्षीय छात्रा को मोहंती ने नोट्स देने के बहाने घर पर बुलाया और छात्रा से दुष्कर्म किया।

छात्रा का आरोप है कि इसके बाद भी मोहंति नहीं माना और लगातार उसका शोषण करता रहा।

घटना के समय मोहंति सिविल सर्विस अपीलेंट ट्रीब्यूनल के अध्यक्ष थे।