Jaipur News: राजधानी जयपुर में बजाज नगर इलाके के एक गेस्ट हाउस में युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि युवती की उम्र करीब 23 साल है। उसने बजाज नगर थाने में अपने एक परिचित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने शिकायत में कहा कि कुछ समय पहले उसकी आरोपी युवक से बातचीत शुरू हुई थी और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। जुलाई 2024 में आरोपी ने उस पर जयपुर आने का दबाव बनाया। युवती जब जयपुर आई तो आरोपी उसे बजाज नगर इलाके के एक गेस्ट हाउस में ले गया।
वहां आरोपी ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया। इसके बाद वह करीब एक साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ मना कर दिया। इसके बाद उसे लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है। इस पर युवती ने बजाज नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
बजाज नगर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि मेडिकल और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने युवती को भरोसा दिलाया है कि उसे पूरा न्याय दिलाया जाएगा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
06 Jul 2025 12:46 pm
Published on:
06 Jul 2025 12:40 pm