14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने गेस्ट हाउस में कई बार किया बलात्कार

कई बार बलात्कार ( woman rape in jaipur ) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ( JAIPUR POLICE ) ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि बगरू निवासी 24 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट ( rape in jaipur ) दर्ज करवाई है कि पति से अनबन के कारण वह पीहर में रहती है।

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Sep 04, 2019

जयपुर
मुहाना थाना इलाके स्थित एक गेस्ट हाउस में एक विवाहिता से कई बार बलात्कार ( woman rape in jaipur) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ( JAIPUR POLICE ) ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि बगरू निवासी 24 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट ( rape in jaipur ) दर्ज करवाई है कि पति से अनबन के कारण वह पीहर में रहती है। करीब साल भर पहले रामदेवरा की पदयात्रा में मनोहरपुरा कच्ची बस्ती मालवीय नगर निवासी सुरेश से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और इसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी।

फोटो भेजने की धमकी देकर गेस्ट हाउस में बुलाता रहा ( jaipur crime news )

पीडि़ता का आरोप है कि नवंबर, 2018 में आरोपी ने उसे 200 फुट बाइपास पर मिलने बुलाया और वहां से इलाके में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में ले गया। यहां उसके साथ बलात्कार के बाद इसका अश्लील फोटो ( dirty photos of girlfriend ) खींच लिया। आरोपी पीडि़ता के परिजनों को यह फोटो भेजने की धमकी देकर मार्च माह तक उसे उसी गेस्ट हाउस में बुलाता रहा और बलात्कार ( rape ) करता रहा।

भाई के मोबाइल पर भेजे फोटो

इसके बाद पीडि़ता ने आने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसके भाई के मोबाइल पर फोटो भेज दी, जिसके बाद पीडि़ता ने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बता दिया। पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।

यह खबरें भी पढ़ें...

मानसून मेहरबान: लम्बे समय बाद फिर से झील में हुई पानी की अच्छी आवक


कैम्पर वाहन और शराब से भरी ट्रोली के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत


तीन पुलिसकर्मी कर रहे थे उगाही, जब वीडियो डीसीपी के पास पहुंचा तो तीनों हो गए सस्पेंड