जयपुर. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दो धड़ों में बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने बैठक बुलाई। बैठक में उप महापौर असलम फारुखी सहित 18 पार्षद ही पहुंचे। हालांकि इस बैठक में सभी पार्षदों को अनिवार्य रूप से बुलाया गया था। लेकिन, महापौर मुनेश गुर्जर की गिरफ्तारी की मांग करने वाले 37 पार्षद दूर रहे और बैठक में नहीं गए। इन पार्षदों के बैठक में नहीं आने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगली बार बैठक में बुलाने पर यदि पार्षद नहीं आएंगे तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव में जुटने के दिए निर्देश
बैठक में तिवाड़ी ने सभी पार्षदों को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्षदों से सरकार की योजनाओं को वार्ड के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही।
सचिवालय पहुंचे 37 पार्षद, आज मिलेंगे सीएम से
हैरिटेज निगम के 37 पार्षदों ने सचिवालय में राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान से मुलाकात कर महापौर को गिरफ्तार करने की मांग की। इन पार्षदों ने कहा कि महापौर का सार्वजनिक बहिष्कार जारी रहेगा। पार्षदों ने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार में शामिल पूरी गैंग का खुलासा होना चाहिए। पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेगा।
तथाकथित 37 पार्षद पहले तो महापौर के साथ थे, अब विरोध कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी मिल चुके हैं। महापौर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।
-आर आर तिवाड़ी, अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी