25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएएस परीक्षा 2018: अभ्यर्थियों से मांगे विस्तृत आवेदन और सेवा प्राथमिकता क्रम

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस परीक्षा-2018 (RAS Examination-2018) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से विस्तृत आवेदन पत्र (Application letter) और सेवा प्राथमिकता (Service priority) क्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मांगे हैं। अभ्यर्थी 25 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

vinod saini

Aug 21, 2020

आरएएस परीक्षा 2018: अभ्यर्थियों से मांगे विस्तृत आवेदन और सेवा प्राथमिकता क्रम

आरएएस परीक्षा 2018: अभ्यर्थियों से मांगे विस्तृत आवेदन और सेवा प्राथमिकता क्रम

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस परीक्षा-2018 (RAS Examination-2018) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से विस्तृत आवेदन पत्र (Application letter) और सेवा प्राथमिकता (Service priority) क्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मांगे हैं। अभ्यर्थी 25 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। सेवा प्राथमिकता क्रम और विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के बाद ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जाएगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम 9 जुलाई को घोषित किया गया था। इसमें उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों से विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं। केवल उत्कृष्ट खिलाडी, भूतपूर्व सैनिक और विभागीय कर्मचारी श्रेणी के अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम आनलाइन भरने के बाद 14 सितंबर तक विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम (दो प्रतियों में) और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोग में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकेंगे। अन्य अभ्यर्थी साक्षात्कार के दौरान दस्तावेजों के साथ विस्तृत आवेदन पत्र और प्राथमिकता क्रम लाएंगे।

यूं रहेगी व्यवस्था
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट, रिक्रूटमेंट पोर्टल के लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जिन अभ्यर्थियों ने केवल नॉन-टीएसपी विज्ञापन 2 अप्रेल 2018 के तहत आवेदन किया है, वे केवल नॉन टीएसपी के प्राथमिकता क्रम भरेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने केवल टीएसपी विज्ञापन 4 अप्रेल 2018 के तहत आवेदन किया है वे केवल टीएसपी के सेवा प्राथमिकता क्रम भरेंगे। जिन अभ्यर्थियों दोनों विज्ञापनों के तहत आवेदन किया है, वे टीएसपी और नॉन टीएसपी सेवा प्राथमिकता क्रम भरेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने नॉन-टीएसपी विज्ञापन के तहत एनजीई श्रेणी में भी आवेदन किया है, वे अभ्यर्थी एनजीई श्रेणी के भी सेवा प्राथमिकता भर सकेंगे।