
RAS Mains Exam: आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में शनिवार को पांचवें दिन भी अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा। अभ्यर्थियों के धरने को अब छात्र संगठनों का समर्थन मिलने लगा है। शनिवार को एबीवीपी और एनएसयूूआइ ने आंदोलन को समर्थन दिया। एबीवीपी की ओर से प्रांत मंत्री अभिनव सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इसके बाद दोपहर को एनएसयूआइ प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया।
जाखड़ अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि छात्र मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। छात्र संगठनों को मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए। इधर, धरना स्थल पर रात को मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्या सुनी।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए बहुत कम समय दिया जा रहा है। इससे भविष्य खराब हो रहा है। इस पर मंत्री किरोड़ी लाल ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भजनलाल से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। उन्होंने इसके लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल तैयार करने को कहा।
Published on:
14 Jan 2024 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
