6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS Mains Exam : प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले मंत्री किरोड़ी लाल, दिया ऐसा बड़ा आश्वासन

RAS Mains Exam: आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में शनिवार को पांचवें दिन भी अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 14, 2024

photo1705206017.jpeg

RAS Mains Exam: आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में शनिवार को पांचवें दिन भी अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा। अभ्यर्थियों के धरने को अब छात्र संगठनों का समर्थन मिलने लगा है। शनिवार को एबीवीपी और एनएसयूूआइ ने आंदोलन को समर्थन दिया। एबीवीपी की ओर से प्रांत मंत्री अभिनव सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इसके बाद दोपहर को एनएसयूआइ प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया।

जाखड़ अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि छात्र मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। छात्र संगठनों को मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए। इधर, धरना स्थल पर रात को मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्या सुनी।

ये भी पढ़ें : दिया-किरोड़ी समेत 7 मंत्रियों को मिली नई और बड़ी ज़िम्मेदारी, आसान नहीं होगा ये 'स्पेशल टास्क'

इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए बहुत कम समय दिया जा रहा है। इससे भविष्य खराब हो रहा है। इस पर मंत्री किरोड़ी लाल ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भजनलाल से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। उन्होंने इसके लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल तैयार करने को कहा।

ये भी पढ़ें : अचानक फिर चर्चा में वसुंधरा राजे, जानें क्या है लेटेस्ट वजह?