
राजस्थान में मानसून मेेहरबान, पत्रिका फोटो
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सावन मास 11 जुलाई से शुरू होने वाला है और उससे पहले आषाढ़ मास में प्रदेश के कई शहरों में पहले चरण में ही बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक तक दर्ज हो चुका है। अब भी मानसून प्रदेश के कई इलाकों में सक्रिय है और झमाझम बारिश का दौर जारी है। दक्षिण से चलकर मानसून प्रदेश के उत्तरी इलाकों की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते आगामी 10 से 15 जुलाई के मध्य मानसून की बारिश का पहला दौर सुस्त पड़ने की आशंका है। वहीं सावन मास में इस बार मानसून प्रदेश को निराश कर सकता है। यानि अगस्त में इस बार मानसून की सक्रियता प्रदेश में कम रहने की आशंका है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी पूरे प्रदेशभर में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय है और अब प्रदेश के उत्तर पूर्व व पश्चिमी भागों में भी मानसून की सक्रियता आगामी 4 से 5 दिन तक रहने वाली है। वहीं इसके बाद मानसून की ट्रफलाइन खिसकने पर मानसूनी मेघ भी हिमालय तराई क्षेत्र की ओर बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आगामी 10 से 15 जुलाई के मध्य तक प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भागों में बारिश का दौर कमजोर पड़ने का अंदेशा है।
प्रदेश में आगामी 15 जुलाई के बाद सप्ताहभर बारिश का दौर सुस्त रहने की आशंका मौसम विज्ञानी जता रहे हैं। माना जा रहा है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में यानि 22 से 31 जुलाई के मध्य तक प्रदेशभर में फिर से मानसून हिमालय के तराई इलाकों से लौट कर फिर मेहरबान होने वाला है। फिलहाल अगले दो तीन दिन जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई हिस्सों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार हर साल दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश में पहले चरण की बारिश के बाद हिमालय के तराई वाले इलाकों की ओर खिसकता है। कुछ दिन ठहरने के बाद मानसून फिर से उत्तर भारत के राज्यों का रूख करता है। जिसके चलते मानसून के दौरान दूसरे चरण में बारिश का दौर सक्रिय होता है। फिलहाल मानसून की सेट पैटर्न के अनुसार रफ्तार है।
बीते 24 घंटे में अलवर, दौसा, करौली, सीकर और कोटपूतली बहरोडत्र में मूसलाधार बारिश का दौर रहा। दौसा जिले के कई इलाकों में अतिभारी बारिश हुई। जिले के सिकराय में 132, सैंथल 113, महवा 110, बैजुपाड़ा 75 और बांदीकुई में 65 मिमी बारिश हुई। अलवर में राजगढ़ 131, अलवर शहर 74, बांसवाड़ा में सल्लोपाट 72, करौली में टोडाभीम 116, कुड़गांव 68, सीकर में खंडेला 120, धौद 49 मिमी बारिश मापी गई।
Published on:
07 Jul 2025 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
