जयपुर. ओडिशा स्थित जगन्नाथपुरी की तर्ज पर राजधानी में भी शहरवासियों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन होंगे। विभिन्न मंदिरों की ओर से 20 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Rath Yatra of Lord Jagannath) निकाली जाएगी, जिसमें कि भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भक्तों को आशीर्वाद देंगे। साथ ही भक्तों मेे रथ को खींचने की होड़ मचेगी। जगतपुरा स्थित कृष्ण बलराम मंदिर प्रबंधन की ओर से शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जलदाय मंत्री महेश जोशी व खाद्य-आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया।
मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि इस बार यात्रा मार्ग में भी बदलाव किया गया है। रथ यात्रा चौड़ा रास्ता स्थित राधा-दामोदर मंदिर के स्थान पर कलक्ट्रेट सर्कल के पास स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर से शाम पांच बजे रवाना होगी। एमआई रोड होते हुए अल्बर्ट हॉल पहुंचेगी।
हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस होगा रथ
रथ यात्रा के लिए अहमदाबाद में 200 किलो लकड़ी से विशेष रथ तैयार कराया है। मार्ग में रथ को बिजली के तारों से बचाने के लिए इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम लगा होगा, जिससे कि रथ की ऊंचाई कम-ज्यादा की जा सकेगी। रथ की फूलों-लाइट्स से सजावट की जाएगी। रथ यात्रा में सबसे आगे ढोल-नगाड़ों के साथ राजस्थानी अंदाज में सजे ऊंट, घोड़ों के साथ बैंड वादक भजनों की सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरते चलेंगे। हरिनाम संकीर्तन के साथ रथ यात्रा की शुरुआत होगी। भक्त संकीर्तन करते हुए रथ यात्रा में चलेंगे।
यह होगा खास
रथ की लंबाई 30 फीट एवं चौड़ाई 10 फीट की होगी। जयपुर में निकलने वाली यात्रा में रथ का रंग जगन्नाथपुरी के निकलने वाले रथ के जैसा पीले और लाल रंग का होगा।