
Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 'जब सरकार कांग्रेस की है, गृह विभाग के मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री जी है, तो फिर क्यों नहीं बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक करते?' यह कहना है राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ का। उन्होने राजस्थान सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल के शनिवार को बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए बयान पर निशाना साधा है। मेघवाल ने कहा था कि, 2020 में बगावत के समय भाजपा ने उन्हे भी खरीदने का प्रयास किया था, मुझे फोन भी किया गया था, लेकिन मैने कह दिया कि पैसे में पशु बिकते हैं। इंसान नहीं बिकते हैं।
बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं करते:राठौड़
इसी बयान को लेकर राठौड़ ने पलटवार करते हुए रविवार को ट्वीट कर लिखा है, 'मुख्यमंत्री जी के बाद अब उनके खेमे के साथी मंत्री गोविंदराम मेघवाल विधायकों की खरीद फरोख्त और फोन टैंपिंग को लेकर भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। जब सरकार कांग्रेस की है, गृह विभाग के मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री जी है तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं करते? फोन टैपिंग का ब्यौरा जांच के लिए क्यों नहीं सौंपते?'
उन्होनें कहा है कि 'मंत्री का बयान और यह तथ्य प्रमाणित करते हैं कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर फोन टैपिंग हो रही थी। वहीं तत्कालीन मुख्य सचेतक ने फोन टैपिंग केस में एसीबी और एसओजी में एफआईआर दर्ज कराई तो फिर मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर एफआर क्यों लगाई गई? कांग्रेस के नेता पुराना राग अलापकर अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना बंद करें और जनहित पर ध्यान दें तो बेहतर होगा।'
गौरतलब है कि मेघवाल ने शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि यह हमारा सौभाग्य है कि अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री हैं, इसलिए सरकार बच गई। मेरे पास मोबाइल में इसकी टेप है, लेकिन मैं ज्यादा बात बढ़ाना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कहा कि कल पार्टी भी कहेगी कि क्या बोल गए। सोच-समझकर बोल रहा हूं। अगर गहलोत नहीं होते तो हमारी सरकार नहीं बचती। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा उनकी आगामी चुनाव में मंत्रियों की जिम्मेदारी ज्यादा है। उन्हें ज्यादा मेहनत से लगकर इस बार सरकार वापस लाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुट होकर काम करें।
Published on:
04 Jun 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
