
ग्रेजुएट होने के साथ ही कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वालों को ही अब राशन की दुकानों का आवंटन होगा। रसद विभाग ने प्रदेश में चार हजार 226 उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें 1398 रिक्त और 2828 नई उचित मूल्य की दुकान शामिल हैं। अजमेर जिले में 125 राशन की दुकानों का आवंटन होगा।
रसद विभाग ने जिले में 78 रिक्त व 47 नई राशन की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगामी 15 अप्रेल तक रसद विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल रखी गई है।
जबकि आवेदक के लिए नियम और शर्तें 9 फरवरी को जारी दिशा-निर्देश के अनुसार लागू होंगी। उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पूर्व में जारी दिशा-निर्देश में राशन विक्रेता की पात्रता में शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण होने के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य रखा है।
जिले में खुलेंगी 47 नई दुकानें
रसद विभाग ने अजमेर जिले में 105 में से 78 रिक्त राशन की दुकान के आवंटन के लिए आवेदन मांगे हैं। जबकि 47 नई राशन की दुकाने शामिल की गई है। नई राशन की दुकान में 16 शहरी व 31 ग्रामीण क्षेत्र की शामिल है। गौरतलब है कि जनवरी में रसद विभाग ने 105 रिक्त और 44 नई राशन की दुकानों का ड्राफ्ट बनाकर भेजा था।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
