
105 फीट का रावण व 90 फीट का कुंभकरण ले रहा आकार पिछले एक माह से रावण व कुंभकरण का पुतला बनाने में जुटे कारीगर आदर्श नगर के श्रीराम मंदिर बन रहे रावण व कुंभकरण के पुतले

आश्विन शुक्ल दशमी पर 24 अक्टूबर को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी मनाई जाएगी। इसे लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई। यहां आदर्श नगर के श्रीराम मंदिर में 105 फीट का रावण और 90 फीट का कुंभकरण आकार ले रहा है। रावण व कुंभकरण का पुतला बनाने में करीब 17 लोग जुटे हुए है।

आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में 105 फीट लंबे रावण और 90 फीट के कुंभकरण के पुतले का दहन होगा। राममन्दिर प्रन्यास सनातन धर्मसभा की ओर से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया है। दशहरा महोत्सव संयोजक राजीव मनचंदा ने बताया कि दशहरा मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जन्माष्टमी के दूसरे दिन से ही रावण व कुंभकरण के पुतलों को बनाने का काम हो रहा है। 105 फीट ऊंचे रावण और 90 फीट ऊंचा कुंभकरण के पुतले तैयार हो रहे है। रावण का मुकुट भी इस बार विशाल होगा। रावण के हाथ-कंधों को बड़ा आकार दिया है।

10 फीट के रावण से हुई शुरुआत दशहरा महोत्सव संयोजक राजीव मनचंदा ने बताया कि रावण दहन की परंपरा 65 साल पहले शुरू हुई थी, तब गोल चक्र पर रावण दहन हुआ करता था, उस समय 10—12 फीट का रावण दहन होता था। धीरे—धीरे रावण व कुंभकरण का कद बढ़ता गया।