20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाटक के जरिए जड़ों की ओर लौटने का संदेश

रवींद्र मंच पर बुधवार को नाटक 'कथा रामगढ़ की 'का मंचन किया गया। नाटक में शेखावाटी से विश्व प्रसिद्ध हुए विभिन्न औद्योगिक और व्यापारिक घरानों के उद्भव, विकास और परम्पराओ की कहानी का संगीतमय प्रदर्शन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 13, 2022

नाटक के जरिए जड़ों की ओर लौटने का संदेश

नाटक के जरिए जड़ों की ओर लौटने का संदेश


जयपुर। रवींद्र मंच पर बुधवार को नाटक 'कथा रामगढ़ की 'का मंचन किया गया। नाटक में शेखावाटी से विश्व प्रसिद्ध हुए विभिन्न औद्योगिक और व्यापारिक घरानों के उद्भव, विकास और परम्पराओ की कहानी का संगीतमय प्रदर्शन हुआ। नाटक का निर्देशन, लेखन प्रसिद्ध नाट्यकार रमा पांडे ने किया। कलाकारो के प्रदर्शन और कथानक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए अपने जड़ों की ओर लौटने की ओर सोचने पर विवश कर दिया। नाटक के विमोचन से पूर्व जयपुर सिटीजन फोरम के चैयरमेन राजीव अरोड़ा और रमा पांडे ने प्रसिद्ध नाट्य कलाकार स्वर्गीय दीपक गेरा और मोहन महर्षि को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया। राजीव अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में जयपुर सिटीजन फोरम के महत्वपूर्ण अभियान अंगदान के बारे मे बोलते हुए कहा कि हमारे समाज मे अमरत्व होने का महत्व आदिकाल से रहा है औऱ 21 वी सदी में अंगदान के अतिरिक्त अमर होने का दूसरा कोई मार्ग नहीं है। अरोड़ा ने कोरोना काल मे जयपुर सिटीजन फोरम की ओर से कोविड काल में किए गए कार्यों और फोरम की ओर से स्थापित किए ऑक्सीजन प्लांट के बारे में बताते हुए निकट भविष्य में गैस द्वारा संचालित दाह संस्कार मशीन के बारे में भी बताया। अरोड़ा ने अंगदान को समर्पित आगामी 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ए जिंदगी के विशेष शो आयोजित करने की योजना के बारे में बताते हुए सभी दर्शको को धन्यवाद दिया। रमा पांडेय ने दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में अद्भुत प्रस्तुति के लिए आयोजकों अनिल बख्शी, जे के जाजू, भावना जगवानी और एसएस भंडारी को धन्यवाद दिया।