9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में भजनलाल सरकार के खिलाफ जमकर दहाड़े ‘रविंद्र सिंह भाटी’, बोले- सांसद का चुनाव लड़ने की खीज.. देखें VIDEO

Ravindra Singh Bhati In Vidhan Sabha: शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला। विधायक भाटी ने बजट में कहीं भी उनके विधानसभा क्षेत्र शिव का नाम नहीं होने पर सरकार को जमकर घेरा।

2 min read
Google source verification

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सोमवार को शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला। विधायक भाटी ने बजट में कहीं भी उनके विधानसभा क्षेत्र शिव का नाम नहीं होने पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि 'राजस्थान बजट में एक भी जगह शिव विधानसभा का नाम नहीं ड़ाला गया। कोई खीज है तो मेरे से निकालो, मेरी विधानसभा के लोगों से मत निकालो।'

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपने विधानसभा की मांगे पूरा नहीं होने पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'मैंने मेरे विधानसभा क्षेत्र की तमाम मांगे रखी। सुझाव मांगे गए, मैंने भर-भरकर सुझाव दिए। राजस्थान बजट में एक भी जगह शिव विधानसभा का नाम नहीं ड़ाला गया।

यह भी पढ़ें : विधानसभा में धारीवाल और गहलोत हुए आमने-सामने, इस योजना को लेकर सदन में मचा हंगामा

सांसद का चुनाव लड़ने का लग गया बुरा- भाटी

उन्होंने आगे कहा कि 'मेरी शिव विधानसभा की तमाम जनता ने पूछा कि क्या हुआ? शिव का नाम क्यूं नहीं आया। इनको बड़ा बुरा लग गया कि आपने सांसद का चुनाव लड़ा। मैं आपसे ही था, कोई और नहीं। कहीं और से नहीं आया था। कोई खीज है तो मेरे से निकालो, मेरी विधानसभा के लोगों से मत निकालो।'

यह भी पढ़ें : सांप कर रहा पीछा…अब बचने के लिए 500 किमी दूर आया विकास, ‘राजस्थान’ के इस मंदिर में पूरे परिवार ने ली शरण

बाड़मेर से निर्दलीय सांसद का लड़ा चुनाव

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि रविंद्र सिंह भाटी चुनाव नहीं जीत सके। कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर रहे। उन्हें 286733 वोट मिले थे। बताते चले कि भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था तो भाटी ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा और शिव विधानसभा से विधायक बन गए। जिसके बाद इस बार बाड़मेर से लोकसभा चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़ें : ‘4 बेगम और 36 बच्चा… ये गलत’, राजस्थान के इस विधायक ने दिया बड़ा बयान