14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रज्जाक और कायनात ने चूमी ख्वाजा की चौखट

अभिनेत्री कायनात अरोड़ा और फिल्म कलाकार रज्जाक खान सोमवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

ajay yadav

Feb 02, 2016

अभिनेत्री कायनात अरोड़ा और फिल्म कलाकार रज्जाक खान सोमवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। दोनों ने ख्वाजा साहब के आस्ताना शरीफ में अकीदत की चादर पेश कर कॅरिअर में कामयाबी की दुआ मांगी।
कलाकारों ने अपनी-अपनी फिल्मों में सफलता के लिए जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा। दरगाह की तरफ से खादिमों ने दस्तारबंदी कर सम्मान किया और तबर्रुक भेंट किया।
सैय्यद मुनव्वर चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई। मालूम हो कि कायनात ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म पूरी कर ली है जो 2016 में ही रिलीज होनी है। इसके निर्देशक गिरीश मलिक है जिनकी एक फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट भी हो चुकी है।
इसी तरह कलाकार रज्जाक की क्या कूल हैं हम-पार्ट 3 और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ धूमकेतु आने वाली है।