2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 10 RESULT : शीला ने बढ़ाया जयपुर का मान, बोर्ड में 600 में से प्राप्त किए 595 अंक

दो विषयों में लाई 100 फीसदी अंक

2 min read
Google source verification
sheela jat

शीला ने बढ़ाया जयपुर का मान, बोर्ड में 600 में से प्राप्त किए 595 अंक

जया गुप्ता / जयपुर। RBSE 10 RESULT सोमवार को घोषित कर दिया गया। इस बार भी परिणाम में लड़कों की अपेक्षा बेटियों ने बाजी मारी है। राजधानी जयपुर में छात्रा शीला जाट ने 99.17 अंक हासिल कर टॉप किया है। शीला एनके पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा की छात्रा है। जानकारी के अनुसार शीला के पिता मोहनलाल जाट दूध बेचने का काम करते है।

शीला ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 नंबर प्राप्त किए। इसके अलावा संस्कृत में 98 नंबर आए। शीला के 600 में से 595 नंबर आए हैं।

निकिता लाई 95.50 फीसदी अंक
रामगढ़ मोड़ निवासी छात्रा निकिता राजपूत ने बोर्ड परीक्षा में 95.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। निकिता ध्रुव बाल निकेतन स्कूल में पढ़ती है। निकिता ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। निकिता के 600 में से कुल 575 अंक आए हैं। निकिता ने सफलता का श्रेय अपने माता—पिता और टीचरों को दिया है। निकिता के पिता रघुवीर सिंह और माता कृष्णा कंवर ने बताया कि परीक्षा के दौरान निकिता आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी। निकिता इंजीनियरिंग करना चाहती है।


10 प्रतिशत बढ़ा लड़कियों का परिणाम
छात्राओं का परिणाम इस बार 89.35 प्रतिशत और छात्रों का 79.45 प्रतिशत रहा है। लड़कियों का परिणाम परिणाम पिछले साल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि लडक़ों के परिणाम में 0.34 प्रतिशत की कमी आई है। मालूम हो कि बोर्ड ने बीती 15 मई को बारहवीं साइंस और कॉमर्स तथा 21 मई को कला वर्ग का परिणाम जारी किया था।