25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 10th Result 2019 : 99.17 फीसदी अंक हासिल कर किसान की बेटी ने किया मां-बाप का नाम रोशन, बनना चाहती है आइएएस

10th Result 2019 : जयपुर के निजी स्कूल की छात्रा शीला ने बताया कि वह नियमित 8 घंटे पढ़ती है...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jun 04, 2019

10th results

जयपुर।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में ( RBSE 10th result 2019 Toppers ) राजधानी के कई बच्चों ने विपरीत परिस्थितियों से जूझकर 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शाहपुरा में राडावास के गोविंदपुरा बासड़ी पंचायत स्थित बाजियों की ढाणी निवासी किसान की बेटी शीला जाट ने 99.17 फीसदी अंक हासिल किए। जयपुर के निजी स्कूल की छात्रा शीला ने बताया कि वह नियमित 8 घंटे पढ़ती है। शीला के पिता मोहनलाल व मां विमला देवी किसान हैं। पिता खेती के साथ दूध डेयरी का संचालन करते हैं। शीला आइएएस अधिकारी बनना चाहती है।

Read More: शिक्षानगरी के होनहारों ने बजाया जीत का डंका, प्रदेश में सीकर जिला बना टॉपर, झुंझुनूं दूसरे पर

Read More: Video - आड़े नहीं आई गंभीर बीमारी थैलेसीमिक जूही ने 10वीं में बाजी मारी

शीला ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 नंबर प्राप्त किए। इसके अलावा संस्कृत में 98 नंबर आए। शीला के 600 में से 595 नंबर आए हैं।

RBSE 10th result 2019 Jaipur Toppers : सोडाला निवासी शिवनरेश सैनी ने 95.17 फीसदी अंक पाए हैं। शिवनरेश के पिता रामवीर सैनी सब्जी का ठेला लगाकर परिवार पाल रहे हैं। शिवनरेश भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है। महेशनगर में रहकर पढ़ाई कर रहे शिवराम मीणा ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसके पिता सपोटरा, करौली में किसान हैं। शिवराम भविष्य में आइएएस बनना चाहता है। सांगानेर निवासी ऋतिक यादव ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। ऋतिक के पिता मुकेश यादव सांगानेरी प्रिंट के छपाई कारखाने में वर्कर हैं। ऋतिक भविष्य में एयरफोर्स में जाना चाहता है। सांगानेर निवासी मोक्षिता मीमरोट ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मोक्षिता के पिता कैलाश चंद बैरवा घरों में डीटीएच लगाने का काम करते हैं। मोक्षिता डॉक्टर बनना चाहती हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं परीक्षा का परिणाम ( rajasthan board 10th results 2019 ) सोमवार को जारी कर दिया गया। रिजल्ट 79.85 फीसदी रहा। पिछले साल 79.86 फीसदी था। दसवीं के साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का भी परिणाम जारी किया गया। बेटियों ने इस बार भी छात्रों को पछाड़ दिया। छात्राओं का परिणाम 80.35, जबकि छात्रों का 79.45 फीसदी रहा। दौसा के हितेश के 600 में से 596 अंक आए हैं। वहीं जयपुर की शीला और झुंझुनूं के कौशल ने 595 अंक हासिल किए। शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय में शाम 4 बजे परिणाम जारी किया।

ऐसा रहा परिणाम ( Rajasthan Board 10th Results 2019 )
कुल विद्यार्थी------10,98,132
पास------8,76,848
पूरक------81,022
अनुपस्थित------24,363
द्वितीय श्रेणी------4,06,061
प्रथम श्रेणी------3,37,078
तृतीय श्रेणी------1,33,350