
RBSE 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 90.49% स्टूडेंट्स पास हुए। जिसमें छात्राओं ने फिर बाजी मारी ली है। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 91.31% रहा। जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 89.78% रहा। इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुताबिक अच्छा रहा। पिछली साल से इस बार 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
राजस्थान के जिलों की बात करें तो इस बार RBSE 10th Result 2023 में एजुकेशन हब कहे जाने वाले कोटा जिले का रिजल्ट 76.59 फीसदी तक सीमित रहा, वहीं झुंझुनू जिले का रिजल्ट 95.70 फीसदी रहा. इसके साथ सीकरी जिला 95.63 प्रतिशत परिणाम के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इस साल दसवीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 66 हजार 300 लाख छात्र शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट शुक्रवार, 2 जून को घोषित हुआ।
कैसा रहा RBSE 10th Result 2023 जिलों में....
झुंझुनू- 95,70
सीकर- 95.63
नागोर- 95.04
जोधपुर- 94.63
अलवर- 93.32
डूंगरपुर - 92.76
जालोर - 92.70
बाड़मेर- 92.45
जयपुर- 92.30
दौसा- 92.20
हनुमानगढ़ - 91.34
टोंक- 91.17
श्री गंगानगर- 90.96
बांसवाड़ा- 90.73
चूरू- 90.29
राजसमंद- 90.08
बीकानेर- 89.90
भरतपुर- 89.84
जैसलमेर-89.30
भीलवाड़ा- 89.05
चित्तौड़गढ़- 88.82
पाली- 88.31
सवाई माधोपुर- 87.24
सिरोही- 88.23
उदयपुर- 85.73
करौली - 85.50
प्रतापगढ़- 84.64
झालावाड़ 84.50
बरनी- 82.55
धोलपुर- 82.26
कोटा- 79.48
Published on:
02 Jun 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
