17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 10th Results 2019: दौसा के हितेश ने 600 में से प्राप्त किए 596 अंक, देखें टॉप छात्रों की लिस्ट

( Rajasthan board Class 10th result 2019 declared) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा का परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा।

4 min read
Google source verification
10th Topper Merit List 2019

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं परीक्षा का परिणाम (Rajasthan board Class 10th result 2019 declared) सोमवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा का परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा। पिछले साल परीक्षा का परिणाम 79.86 प्रतिशत रहा था। दसवीं के साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का भी परिणाम जारी किया गया। बेटियों का परीक्षा परिणाम इस साल भी छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा। छात्राओं का परिणाम 80.35 प्रतिशत, जबकि छात्रों का परिणाम 79.45 प्रतिशत रहा।

दौसाजिले के गीजगढ़ कस्बे के छात्र हितेश कुमार शर्मा पुत्र रविशंकर शर्मा ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 99.33 प्रतिशत अंक पाकर जिले के प्रदेश में नाम रोशन किया। हितेश ने 600 में से 596 अंक प्राप्त किए।

जयपुरमें छात्रा शीला जाट ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल किया है। शीला ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 नंबर प्राप्त किए। इसके अलावा संस्कृत में 98 नंबर आए। शीला के 600 में से 595 नंबर आए हैं।

झुंझुनूंजिले के सिंघाना कस्बे के छात्र कौशल कुमार ने 99.16 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसके 600 में से 595 अंक आए हैं।

पीसांगन (अजमेर)साहिना अफरोज ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कस्बे का नाम रोशन किया। दसवीं में साहिना ने 600 में से 591 अंक हासिल किए।

श्रीगंगानगर की छात्रा कल्पना ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए है। पिलानी की इति श्रीवास्तव ने दसवीं में 98.17 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसके 600 में से 589 अंक आए हैं। जैसलमेर की शिल्पा पालीवाल ने 97.67, बूंदी की छात्रा आचल सोनी के 97.50 व फतेहपुर के सरकार स्कूल में पढऩे वाले पुलकित शर्मा ने हासिल किए 96.17 फीसदी अंक।

हितेश ने बढ़ाया प्रदेश में दौसा का मान

दौसा जिले के गीजगढ़ कस्बे के छात्र हितेश कुमार शर्मा पुत्र रविशंकर शर्मा ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 99.33 प्रतिशत अंक पाकर जिले के प्रदेश में नाम रोशन किया। आदर्श प्रतिभा पब्लिक स्कूल के छात्र हितेश ने 600 में से 596 अंक प्राप्त किए। हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व गणित में छात्र के 100 में से पूरे 100 नंबर आए। वहीं अंग्रेजी व संस्कृत में 98-98 अंक हासिल किए। छात्र की सफलता से गांव ही नहीं पूरे जिले में उत्साह है।

शीला ने 600 में से प्राप्त किए 595 अंक

राजधानी जयपुर में छात्रा शीला जाट ने 99.17 अंक हासिल कर टॉप किया है। शीला एनके पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा की छात्रा है। जानकारी के अनुसार शीला के पिता मोहनलाल जाट दूध बेचने का काम करते है। शीला ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 नंबर प्राप्त किए। इसके अलावा संस्कृत में 98 नंबर आए। शीला के 600 में से 595 नंबर आए हैं।

6 घंटे की रोज मेहनत से इति के बने 98.17 %, बनना चाहती है IAS

झुंझुनूं की छात्रा इति श्रीवास्तव ( Jhunjhunu's Iti Shrivastav got 98.17 % ) ने 98.17 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं परिणाम में सीकर पूरे प्रदेश में टॉप पर रहा है। उसके 600 में से 589 अंक आए हैं। इति के पिता केबी श्रीवास्तव निजी स्कूल में रसायन विज्ञान के व्याख्याता हैं, मां अन्नु श्रीवास्तव भी निजी स्कूल में शिक्षक है।

गुदड़ी के लाल ने किया कमाल
जोबनेर. समीपवर्ती खेजडावास की आईपीएस स्कूल के विद्यार्थी अमित कुमार नेे 98.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय के परिजनों का नाम रोशन किया है। अमित के पिता खेती करते हैं और मां गृहणी है। वहीं पचकोडिय़ा के राजधानी शिक्षण संस्थान की छात्रा निकिता कुमावत ने 97.83 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

बूंदी. 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिण्डोली आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा आचल सोनी ने 97.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। आचल भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। इसके लिए वे जी-तोड़ मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पिता उच्छब सोनी दुनिया में नहीं रहे। वह अपने मौसाजी मनोज सोनी के पास रहकर ही पढ़ाई कर रही थी। मनोज बूंदी जिला परिषद में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं।

- दौसा: हितेश कुमार शर्मा------99.33
- जयपुर: शीला जाट----------99.17
- झुंझुनूं: कौशल कुमार----------99.16
- अजमेर: साहिना अफरोज------98.50
- करौली: कौस्तुभ अग्रवाल------ 98.50
- जोबनेर :अमित कुमार---------98.33
कुमकुम वर्मा--------98.33
- श्रीगंगानगर: कल्पना----------98.17
- पिलानी: इति श्रीवास्तव ------98.17
- जैसलमेर: शिल्पा पालीवाल-----97.67
- बूंदी: आचल सोनी------------97.50
- फतेहपुर: पुलकित शर्मा----------96.17