
RBSE 12th Arts Result 2020, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परिणाम
जयपुर
RBSE 12th Arts Result 2020 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Rajasthan Board of Secondary Education ) ने बारहवीं कला संकाय का परिणाम ( RBSE 12th Arts Result 2020 ) जारी कर दिया है। कुल परिणाम 90.70 फीसदी रहा। छात्राओं का परिणाम रहा 93.10 फीसदी जबकि छात्रों का परिणाम 88.45 फीसदी रहा। बोर्ड ने 5 लाख 90 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया है। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। विद्यार्थियों को कला संकाय के परिणाम का इंतजार था। इससे पहले बोर्ड कॉमर्स और विज्ञान संकाय का परिणाम जारी कर चुका है। मंगलवार को कला संकाय का परिणाम जारी होने के साथ ही 12 वीं कक्षा के सभी परिणाम बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। अब दसवीं बोर्ड के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 90 हजार 923 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। बोर्ड का यह परीक्षा परिणाम रीट कार्यालय से घोषित किया गया। बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम देखा जा सकता है। गौरतलब है कि इस साल कोरोना के चलते बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। फिर जून महीने में कोरोना से बचाव के सुरक्षा उपाय अपनाते हुए बोर्ड ने बाकी रही परीक्षाओं को पूरा करवाया था।
Published on:
21 Jul 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
