
File Photo (Photo- Madan Dilawar X Handle)
5th Class Result 2025: राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। दोपहर 12:30 बजे जयपुर के शिक्षा संकुल में रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें भी छात्राओं ने बाजी मारी है। कुल रिजल्ट 97.47 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्रों का परिणाम 97.29% जबकि छात्राओं का 97.66% रहा। गौरतलब है कि रिजल्ट पिछले साल से 0.41% अधिक रहा है।
शिक्षा विभाग ने पांचवीं बोर्ड में किसी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया है। 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा। राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajpsp.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'कक्षा 5वीं के परिणाम आज घोषित हुए। सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई!यह सिर्फ अंक नहीं, आपकी मेहनत का सम्मान है। जिन्हें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले, निराश न हों — आगे बढ़ते रहिए। शिक्षा ही भविष्य है।'
शिक्षा विभाग ने पिछली बार की तरह ही इस बार भी ग्रेड देकर रिजल्ट जारी किया है। जो पांच कैटेगरी में है। इनमें A, B, C, D और E ग्रेड दी गई। जिन छात्रों को E-ग्रेड मिला है, उनको फिर से परीक्षा देनी होगी। बता दें कि परीक्षा में कुल 13 लाख 30 हजार 190 स्टूडेंट्स बैठे थे। इनमें से 12 लाख 96 हजार 495 स्टूडेंट्स पास हुए।
Updated on:
30 May 2025 02:10 pm
Published on:
30 May 2025 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
