
जयपुर। राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट और उसकी मार्कशीट आज rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in से देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम RBSE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2023 के साथ-साथ प्रवेशिका और माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है। परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से करेंगे। राजस्थान बोर्ड 10 Class result 2023 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 1066300 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि प्रवेशिका के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
82.89 फीसदी रहा 2022 का रिजल्ट
पिछले साल (2022) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसलिए टॉपरों का ऐलान नहीं होगा।
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE व यूपी बोर्ड की तरह 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के मॉडल पेपर जारी करता आ रहा है। इस बार भी सभी विषयों के मॉडल पेपर बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाते थे। परीक्षार्थी इन पेपरों से मुख्य परीक्षा का पैटर्न जान सकते थे। इससे छात्रों को काफी मदद मिली।
Published on:
02 Jun 2023 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
