जयपुर। गांधी नगर स्टेशन के बाद अब जयपुर जंक्शन पर भी रि-डवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है। पहले चरण का काम शुरू होने के साथ ही शिफ्टिंग भी की जा रही है। रेलवे जयपुर जंक्शन को विश्व स्तरीय बनाने जा रहा है। इसके लिए 578 करोड़ रूपए के विकास कार्य अवार्ड किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने राजस्थान को बड़ा औद्योगिक हब बनाने का किया आह्वान
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी के तहत जयपुर स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्थित आरक्षण कार्यालय व पार्किंग को कुछ समय पूर्व बंद किया गया था। अब जयपुर स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस को द्वितीय प्रवेश द्वार पर आरक्षण कार्यालय बिल्डिंग के स्थान पर तथा मजिस्ट्रेट कार्यालय व ओआरएच का वर्तमान में टू व्हीलर में फोर व्हीलर पार्किंग के स्थान पर निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की छुट्टियों के समायोजन के संबंध में हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी किए आदेश

यहां से बंद हुआ आगमन और निकास
जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश द्वार पर वाटर टैंक के पास से आगमन व निकास मार्ग को स्थाई रूप से बंद किया जा रहा है। द्वितीय प्रवेश द्वार से स्टेशन आने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इसको देखते हुए यार्ड के समानांतर 8 मीटर चौड़ाई का पैदल-पाथ उपलब्ध रहेगा। जिसका उपयोग स्टेशन पर आने वाले यात्री आगमन व निकास के लिए कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त द्वितीय प्रवेश द्वार पर आगमन निकास स्थाई रूप से बंद होने के कारण वाहन पार्किंग इस तरफ रोड ओवर ब्रिज के नीचे उपलब्ध स्थान पर रहेगी।