mobile जिस तरह हमारी Life का अहम हिस्सा बनता जा रहा है, वैसे ही आने वाले वक्त की जरूरतें, मोबाइल कंपनियों के लिए नई चुनौतियां पैदा करती जा रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि ये हमारे रोजमर्रा की जिंदगी को आसान भी करे और आने वाले वक्त की जरूरत के हिसाब से तैयार भी रहे। इन्हीं मुद्दों को लेकर Patrika ने बात की Real Me कंपनी के CEO Madhav Sheth से।