
ट्विटर पर कशिश नाम के एक शख्स ने खुलासा किया कि उसने अमेजन से एक किताब मंगवाई थी, लेकिन उसने जो किताब चुनी थी, उसके बदले उसे बच्चों की किताब 'लुकिंग फॉर लड्डू' मिली थी। पैकेट खोलने के बाद उसे सेलर का एक नोट भी मिला। नोट में कशिश से माफी मांगी गई और कहा कि हालांकि सेलर के पास वह किताब थी जिसका कशिश ने ऑर्डर किया था, लेकिन वे उसे नहीं भेज सके क्योंकि यह फटी हुई थी। नोट में आगे कहा गया है कि वह इस आॅर्डर को रिटर्न कर दें लेकिन प्लीज नेगेटिव रिव्यू न दें।'
पोस्ट के कैप्शन में कशिश ने लिखा, 'मैंने अमेजॉन से एक खास किताब मंगवाई थी , लेकिन उन्होंने मुझे 'लुकिंग फॉर लड्डू' नाम की एक किताब भेजी, साथ में यह पत्र भी लिखा...भाई क्या चल रहा है।'
यहां उनकी पोस्ट पर एक नजर डालें:
इस ट्वीट को 21 फरवरी को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 2000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इसे कई कमेंट्स मिले हैं। अमेजन हेल्प के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी पोस्ट पर टिप्पणी की और इसके लिए माफी मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करेंगे। हालांकि, कमेंट्स में कई अन्य लोगों ने कशिश से नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए कहा।
यहां कुछ अन्य प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
एक व्यक्ति ने कमेंट किया, यह वास्तव में प्यारा है! अगर मैं आपकी जगह होता, तो मैं किताब वापस कर देता और नेगेटिव कमेंट नहीं देता। शायद यह एक छोटी सी मॉम-और-पॉप किताबों की दुकान है जो अमेजन पर अपनी किस्मत आजमा रही है। एक अन्य ने लिखा, बस उन्हें नेगेटिव रिव्यू न दें। उन्होंने आपको कुछ तो भेजने का प्रयास किया, यह दिखाते हुए कि यह मायने रखता है।
Published on:
23 Feb 2023 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
