19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt Job : राजस्थान में 2756 पदों पर होगी भर्ती, 27 फरवरी से भरे जाएंगे आवेदन, एग्जाम डेट भी घोषित

Rajasthan Driver Vacancy : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष ही वर्ष 2025 में होने वाली सभी परीक्षाओं का कलैण्डर जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा कलैण्डर के अनुसार ड्राइवरों के पदों पर भर्ती 22 व 23 नवम्बर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 25, 2025

RSMSSB Driver Recruitment:

जयपुर। राजस्थान में लम्बे इंतजार के बाद ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। ड्राइवर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू की जाएगी। राजस्थान में 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू की जाएगी। आवेदन 28 मार्च तक भरे जाएंगे। उन्होंने आवेदकों को चेताया है कि वे सोच समझकर ही फॉर्म भरें। कोई गलत जानकारी नहीं भरें। मिसमैच केसेस में नुकसान हो सकता है। अनुभव प्रमाण पत्रों की भी गहन जांच होगी। आवेदन पत्र में कोई भी जानकारी नहीं छुपाएं।

आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष ही वर्ष 2025 में होने वाली सभी परीक्षाओं का कलैण्डर जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा कलैण्डर के अनुसार ड्राइवरों के पदों पर भर्ती 22 व 23 नवम्बर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ऐसा होगा वाहन चालक का पेपर

1-वाहन चालक भर्ती परीक्षा में दो सौ अंकों पर पेपर होगा।

2-परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।

3- परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

4-परीक्षा के लिए चार सौ रुपए का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

5-इस पद के लिए दसवी पास होना अनिवार्य है।

लाइब्रेरियन के 548 पदों पर भी होगी भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान में 548 पदों पर लाइब्रेरियन के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच मार्च से शुरू किए जाएंगे।


यह भी पढ़ें: Exam Dress Code : राजस्थान में बड़ा बदलाव, अब जींस पहनकर नहीं दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षा, जानिए क्यों ?