27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के 629 पदों पर होगी भर्ती

कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 11, 2021

सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के 629 पदों पर  होगी भर्ती

सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के 629 पदों पर होगी भर्ती



जयपुर, 10 अगस्त
तकरीबन 9 साल के लम्बे इंतजार के बाद अग्निशमन कर्मचारियों.अधिकारियों की भर्ती निकाली गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने मंगलवार को सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के 629 पदों पर भर्ती निकाली है। फायरमैन के लिए 6 माह का फायरमैन का प्रशिक्षण जरूरी है। इसी तरह सहायक अग्निशमन अधिकारी के लिए नेशनल फायर सर्विस कॉलेज या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का कोर्स अनिवार्य है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से भरे जाएंगे, इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 और फायरमैन के 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। 40 साल तक की आयु का अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। आरक्षण के अनुसार आयु और अन्य मामलों में छूट दी जाएगी। आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये सीधी भर्ती होगी। इसमें परीक्षा पास करने के बाद योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों को फिजिकल वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उन्हें मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।