जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए रीडिवेलपमेंट का काम शुरू… देखें तस्वीरें
जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए रीडिवेलपमेंट का काम शुरू हो गया है करीब 180 करोड रुपए खर्च कर इस स्टेशन को आकर्षण लुक देने के साथ आधुनिक सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है री डेवलपमेंट के तहत पुराने क्वार्टर वेटिंग रूम तोड़ कर भूमि समतल करने का का शुरू हो चुका है भवन निर्माण के लिए फाउंडेशन भरा जा रहा है इस काम को सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है