14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट 2017 भर्ती- रीट के सिलेबस को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2017 के आवेदन शुरू हो गए हैं। रीट 2017 की परीक्षा 11 फरवरी को होने वाली है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2017 के आवेदन शुरू हो गए हैं। रीट 2017 की परीक्षा 11 फरवरी को होने वाली है। लेकिन, अभ्यर्थी अभी तक परीक्षा के सिलेबस को लेकर गफलत में हैं। अभ्यर्थियों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल के लिए सिलेबस जारी ही नहीं किया है। बाजार में भी रीट 2015 के हिसाब से ही किताबें उपलब्ध हैं।

रीट की तैयारी करवाने वाले कई कोचिंग संस्थानों ने भी अभी तक किताबें तैयार नहीं की हैं। हालांकि बोर्ड चेयरमैन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस साल का सिलेबस रीट 2015 वाला ही है। सिलेबस में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

30 नवंबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन

रीट 2017 के आवेदन 30 नवंबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा 11 फरवरी 2017 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम स्तर यानी कक्षा 1 से 5 लिए परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक व द्वितीय स्तर यानी कक्षा 6 से 8 लिए परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी।

अभ्यर्थी बोले
----- बाजार में पुराने सिलेबस की किताबें ही उपलब्ध हैं। कई कोचिंग संस्थानों में अभी तक किताबें जारी ही नहीं की हैं।
रामशंकर कुमार, ब्रह्मपुरी निवासी

------ अभी सिलेबस को लेकर गफलत है। बोर्ड की वेबसाइट पर रीट 2015 का ही सिलेबस है, 2017 के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मनोज शर्मा, लालकोठी निवासी

---- रीट 2017 का सिलेबस वही है जो 2015 का था। इसलिए अभ्यर्थी परेशान नहीं हो। उसी सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें।
बी एल चौधरी, चेयरमैन, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

ये खबरें भी जरूर पढ लें-----

भिवाड़ी तक पहुंचा दिल्ली में छाया स्मॉग, राजस्थान की राजधानी जयपुर पर भी खतरा

हड़ताली डॉक्टर्स और सरकार के बीच रात भर चली वार्ता, यहां जानें आखिर क्या निकला हल?

उपचार के अभाव में घायल बालिका ने तौड़ा दम, पोस्टमार्टम के लिए भी परिजन होते रहे परेशान

बेटे के सामने लूटकर मां की लाज मारी थी गोलियां, नृशंस हत्यारों को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा