28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबूरोड : नाटक साबित हो रही अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

शहर की प्रमुख समस्याओं में से एक अस्थाई अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के लिए पालिका प्रशासन जब-जब भी कार्रवाई करता है, महज नाटक साबित होकर रह जाती है।

2 min read
Google source verification
आबूरोड : नाटक साबित हो रही अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

आबूरोड : नाटक साबित हो रही अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

आबूरोड. शहर की प्रमुख समस्याओं में से एक अस्थाई अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के लिए पालिका प्रशासन जब-जब भी कार्रवाई करता है, महज नाटक साबित होकर रह जाती है। दिलचस्प बात तो यह है कि पालिका प्रशासन ने सोमवार को दोपहर बाद सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की और पालिकाकर्मी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा काफी सामान भी उठा ले गए। दुकानदारों को दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया। मंगलवार सुबह भी पालिकाध्यक्ष ने पूरे बाजार का पैदल दौरा किया और व्यापारियों को दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि फिर से अतिक्रमण किया तो पालिकाकर्मी सामान जब्त कर ले जाएंगे।
दोपहर बाद फिर हुआ अतिक्रमण
अतिक्रमियों पर दोपहर बारह बजे तक तो पालिकाध्यक्ष की चेतावनी का असर दिखाई दिया और पूरे बाजार का रोड चौड़ा-चौड़ा दिखाई दिया। बारह बजे बाद लोगों ने दुकानों के आगे फिर से धीरे-धीरे अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। शाम तीन-चार बजे तक तो पूरे बाजार में फिर से रोजाना जैसी स्थिति हो गई और सड़क एकदम संकरी नजर आई। फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वालों ने अपनी दुकानदारी सजा ली तो दुकानदारों ने भी अपनी दुकान के आगे सीमा से बाहर आकर सामान सजा लिया। लोगों को आवाजाही में वही दिक्कत झेलनी पड़ी, जो आमदिनों झेलनी पड़ती है।
अब तक के सारे प्रयास विफल
शहर में अस्थाई अतिक्रमण की समस्या ताजा नहीं है। यह लम्बे अर्से से चली आ रही है और पूर्व के बोर्ड के कार्यकाल में भी अस्थाई अतिक्रमण हटाने के कई बार प्रयास किए गए, समस्या के निराकरण के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाए गए, पर समस्या का स्थाई निराकरण नहीं हुआ। मौजूदा बोर्ड ने अतिक्रमियों से दंडात्मक राशि वसूलने का प्रस्ताव पारित कर दो-चार व्यापारियों से दंडात्मक कर भी वसूला, पर समस्या का स्थाई तोड़ नहीं निकला। शहरवासियों का कहना है कि व्यापारियों, फुटपाथ पर व्यापार करने वालों व ठेलेवालों से समझाइश करके ही समस्या का स्थाई निराकरण किया जा सकता है। अन्यथा यह समस्या जस की तस बनी रहेगी और इसका दंश शहरवासियों को ही भुगतना पड़ेगा।
इन्होंने बताया ...
हालांकि हमने प्रयास तो खूब किए, पर व्यापारी बाज नहीं आ रहे हैं। अब हम पूरे बाजार का रोड नया बनवाने वाले है और तब एक लक्ष्मण रेखा खींच देंगे। इसके बाद रेखा से बाहर आने वालों से बेझिझक दंडात्मक कर वसूला जाएगा, तभी समस्या का स्थाई समाधान हो पाएगा।
- सुरेश सिंदल, पालिकाध्यक्ष, आबूरोड।

ये भी पढ़ें

image