
REET Exam 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 और 28 फरवरी को कराई गई रीट 2024 की आंसर-की के लिए एक सप्ताह का और इंतजार करना होगा। बोर्ड प्रशासन ने स्कैनिंग का काम लगभग पूरा कर लिया है और 24 या 25 मार्च को आंसर-की जारी कर दी जाएगी। सात से पंद्रह दिन का समय आपत्तियां दर्ज कराने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद परिणाम का रास्ता साफ हो जाएगा।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि ओएमआर शीट स्कैन करने का काम 90 फीसदी से ज्यादा हो चुका है। दो दिन में शेष काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस स्कैनिंग की गई ओएमआर शीट का मिलान किया जाएगा। इसके बाद आंसर-की जारी की जाएगी। आंसर-की 25 मार्च से पहले ही जारी करने की तैयारी है, किसी तकनीकी कमी के चलते अगर कोई दिक्कत आई तो इसे 25 को जारी किया जाएगा। इसके तुरंत बाद परिणाम को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह का इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
शिक्षक संघ रेसटा के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह मोठपुर ने बताया कि बोर्ड की ओर से 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में रीट का आयोजन हुआ था। जिसमें कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।
इस मामले में शिक्षक संघ रेस्टा के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह मोठपुर का कहना है कि सरकार और निर्वाचन विभाग के द्वारा जनप्रतिनिधियों के चुनावों का परिणाम दो-तीन दिन में जारी कर दिये जाते है तो बेरोजगार शिक्षकों के साथ रीट परीक्षा परिणाम में भेदभाव क्यों किया जा रहा है। सरकार को भर्ती परीक्षाओं के परिणाम भी निर्वाचन विभाग की तर्ज पर ही अतिशीघ्र करना चाहिए। प्रदेश के बेरोजगार शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है,सरकार को इसको गंभीरता से लेना चाहिए और सिस्टम में बदलाव करना चाहिए एवं अतिशीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू कर पदस्थापन करना चाहिए।
Published on:
19 Mar 2025 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
