6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET-2024 Exam : रेलवे का तोहफा, ढेहर के बालाजी स्टेशन से चलेगी रीट स्पेशल ट्रेन

REET-2024 Exam : रीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे का तोहफा। ढेहर के बालाजी स्टेशन से रीट स्पेशल ट्रेन चलेगी। जानें इसकी पूरी डिटेल।

less than 1 minute read
Google source verification
REET-2024 Exam Railway Gift REET Special Train will run from Dahar Balaji Station

REET-2024 Exam : रीट परीक्षार्थियों को रेलवे का तोहफा। रीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ढेहर के बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर (1 ट्रिप) स्पेशल ट्रेन ढेहर के बालाजी स्टेशन से 27 फरवरी को शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन 28 फरवरी को सुबह 8.30 बजे रवाना होकर शाम 5.55 बजे ढेहर के बालाजी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन आवाजाही के दौरान जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, दौसा, आगरा कैंट समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी परीक्षा स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) 25 फरवरी को जोधपुर से रात 11 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे जयपुर स्टेशन पर आएगी।

ग्वालियर से 26 फरवरी को शाम 7.30 बजे होगी रवाना

दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ऐसे ही ग्वालियर-ढेहर के बालाजी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) ग्वालियर से 26 फरवरी को शाम 7.30 बजे रवाना होकर सुबह 4.30 बजे ढेहर के बालाजी स्टेशन पर पहुंचेगी।

27 फरवरी और 28 फरवरी को होगी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) का आयोजन 27 फरवरी और 28 फरवरी को होगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के 91 निकायों को भंग करने पर फंसा पेच, अब कैसे होंगे एक साथ चुनाव