
Indian Railways : जोधपुर रेल मंडल पर भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण 22 से 26 फरवरी के बीच 46 प्रमुख ट्रेनें रद्द रहेंगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 22483-84 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस जोधपुर से 22 व 24 तथा गांधीधाम से 23 व 25 फरवरी, गाड़ी संख्या 14807-08 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस जोधपुर से 23 व 25 तथा दादर से 24 व 26 फरवरी, गाड़ी संख्या 20483-84 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस भगत की कोठी से 24 तथा दादर से 25 फरवरी, गाड़ी संख्या 20489-90 बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस बाड़मेर से 22 व 23 तथा मथुरा से 23 व 24 फरवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12465-66 इंदौर-जोधपुर रणथंभौर सुपरफास्ट इंदौर से 24 व 25 तथा जोधपुर से 22 व 23 फरवरी, गाड़ी संख्या 54825-26 जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 24 तथा बिलाड़ा से 23 से 25, गाड़ी संख्या 54813-14 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस जोधपुर से 23 से 25 तथा बाड़मेर से 22 से 24 फरवरी, गाड़ी संख्या 74841-42 भगत की कोठी-भीलड़ी डेमो 23 व 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 74843-44 जैसलमेर-भगत की कोठी डेमो जैसलमेर से 23 से 25 फरवरी तथा भगत की कोठी से 22 से 24 फरवरी, गाड़ी संया 20485-86 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट जोधपुर से 23 से 25 तथा साबरमती से 25 से 27 फरवरी, गाड़ी संख्या 20492-91 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट साबरमती से 23 से 25 तथा जैसलमेर से 24 से 26 फरवरी, गाड़ी संख्या 14801-02 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर व इंदौर से 23 व 24 फरवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14895-96 भगत की कोठी-बाड़मेर एक्सप्रेस भगत की कोठी व बाड़मेर से 23 से 25 फरवरी, गाड़ी संख्या 14893-94 भगत की कोठी-पालनपुर एक्सप्रेस भगत की कोठी से 22 से 24 तथा पालनपुर से 23 से 25 फरवरी, गाड़ी संख्या 74839-40 भगत की कोठी-बाड़मेर डेमो भगत की कोठी से 22 से 25 तथा बाड़मेर से 23 से 26 फरवरी, गाड़ी संख्या 14823-24 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस जोधपुर से 24 व 25 तथा रेवाड़ी से 25 व 26 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14891-92 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस जोधपुर से 24 व 25 तथा हिसार से 25 व 26 फरवरी, गाड़ी संख्या 14821-22 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 25 तथा साबरमती से 23 से 26 फरवरी, गाड़ी संख्या 19226-25 जमूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस जमूतवी से 22 व 23 तथा भगत की कोठी से 24 व 25 फरवरी, गाड़ी संख्या 22481-82 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जोधपुर से 24 तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 25 फरवरी को एक ट्रिप रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12461-62 जोधपुर-साबरमती वन्दे भारत सुपरफास्ट 24 फरवरी को एक ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22977-78 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट आवागमन में 24 फरवरी और गाड़ी संख्या 14813-14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 24 व भोपाल से 25 फरवरी को एक ट्रिप के लिए रद्द रहेगी।
Published on:
17 Feb 2025 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
