
संयम लोढ़ा ने भाजपा विधायकों को बताया लंगूर, फिर राठौड़ ने दिया करारा जवाब, पढ़ें पूरी खबर
रीट भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच को लेकर फिर पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं। इस मामले को लेकर एक बार फिर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा आमने-सामने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोढ़ा ने भाजपाइयों को लंगूर बताया तो राठौड़ ने इसका करारा जवाब दिया।
लोढ़ा ने लिखा कि रीट की सीबीआई जांच को लेकर राजस्थान विधानसभा में पांच दिन गतिरोध पैदा कर अब कौनसा कम्बल ओढ़कर सो गए। सदन मे लंगूरों की आवाज निकालकर हंगामा करने से गरिमा तार-तार ही हुई है। इस पर राठौड़ ने लिखा कि मित्र, इतिहास की जानकारी नहीं हो तो आपको स्मरण करा दूं। मानव जाति का उद्भव पहले बंदर व लंगूरों के माध्यम से ही हुआ है। विधायकों को लंगूर की उपमा आप जैसे कथित बुद्धिजीवी प्राणी ही दे सकते हैं। मैंने सदन में पूर्व में भी कहा था, आपकी ऐसी बुद्धिमता का ही तो हर कोई कायल है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर तकरार हुई थी। भाजपा लगातार इस मुद्दे को उठा रही है। सदन और सड़क दोनों ही जगहों पर भाजपा लगातार सरकार पर सीबीआई जांच कराने का दबाव बना रही है।
लंगूर की प्रजाति आपकी भी रही है
राठौड़ ने लिखा कि वैसे लंगूर वाली पुरानी प्रजाति आपकी भी रही है। जब मात्र मिनी बस सवारी जितने 21 विधायक होते हुए सदन में धरना-प्रदर्शन होता था। अगर हल्ला मचाने से मनुष्य लंगूर की प्रजाति में आ जाता है तो इससे ना आप बचे हैं और ना ही आपको तिरस्कृत करने वाली कांग्रेस पार्टी बची है।
Published on:
18 Feb 2022 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
