23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET CONTROVERSY- मंत्री सुभाष गर्ग, प्रदीप पाराशर सहित चार कार्यकारिणी से मुक्त

REET CONTROVERSY- राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ रुक्टा ने आयुर्वेद और तकनीकी राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को संरक्षक के पद से पदमुक्त कर दिया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 30, 2022

REET ISSUE- मंत्री सुभाष गर्ग, प्रदीप पाराशर सहित चार कार्यकारिणी से मुक्त

REET ISSUE- मंत्री सुभाष गर्ग, प्रदीप पाराशर सहित चार कार्यकारिणी से मुक्त


राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ रुक्टा ने आयुर्वेद और तकनीकी राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को संरक्षक के पद से पदमुक्त कर दिया है। इसी प्रकार प्रदीप पाराशर, डॉ. सुभाष यादव और बनय सिंह को संघ की कार्यकारिणी से मुक्त कर दिया है। वहीं डॉ. बीएस बैरवा के अधिकार सीज कर दिए हैं। यह निर्णय राजस्थान विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ ( रुक्टा ) की केंद्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रुक्टा ने बताया कि अरविंद वर्मा ने बताया कि बैठक में मंत्री डॉ सुभाष गर्ग को संगठन के संरक्षक पद से मुक्त किया गया है। इसके अलावा राजस्थान यूूनिवर्सिटी में देराश्री शिक्षक सदन के प्रभारी पद से प्रदीप पाराशर को, डा सुभाष यादव को प्रवक्ता और बनय सिंह को प्रदेश संगठन मंत्री पद से मुक्त करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बी एस बैरवा के कार्यकारिणी सदस्य बतौर सभी अधिकार सीज कर दिए गए हैं।
बैठक में महामंत्री विजय कुमार एरी, अध्यक्ष डा जगतपाल एवं संयुक्त सचिव रमेश बैरवा सहित कार्यकारिणी सदस्य रोहतास महला, शक्ति सिंह शेखावत, लक्ष्मी चंद मीना, राम नारायण मीणा, भरत मीना उपस्थित थे।

पूर्व स्टूडेंट्स ने साझा किए अपने अनुभव और यादें
वर्चुअल एलुमनी मीट आयोजित
जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की ओर से स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की ऑनलाइन एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इसमें 2012-14 और इसके बाद के बैच के पासआउट बीबीए, एमबीए और बीकॉम के एलुमनाई शामिल हुए। यूनिवर्सिटी के को फाउंडर राहुल सिंघी ने यूनिवर्सिटी और एलुमनी मेम्बर्स के मजबूत संबंधों की बात करते हुए कहा कि एलुमनी मेम्बर्स के लिए यूनिवर्सिटी के दरवाजे हमेशा खुले हैं। यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ.सुरेश चंद्र पाधे ने कहा कि हमारे पूर्व स्टूडेंट ही हमारी सच्ची संपत्ति हैं, क्योंकि इनकी प्रगति के जरिए ही यूनिवर्सिटी का विकास भी प्रदर्शित होता है।
एलुमनी मीट के दौरान पूर्व स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में बिताए अपने खुशनुमा पलों का जिक्र किया और इसके बाद की बाहरी दुनिया के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान कैंपस लाइफ से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। एलुमनी मेम्बर्स के साथ यूनिवर्सिटी के प्रो प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ.चांदनी कृपलानी,स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डॉ.राकेश गुप्ता औरा फैकल्टी मेम्बर्स ने भी इंटरेक्शन किया।