19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 और 24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा

राज्य सरकार ने रीट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि परीक्षा आगामी 23 और 24 जुलाई को होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 23, 2022

रीट 2022 की तिथि घोषित

लाखों अभ्यर्थियों के सपने होंगे साकार

जयपुर, 23 फऱवरी।
राज्य सरकार ने रीट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि परीक्षा आगामी 23 और 24 जुलाई को होगी। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में रीट परीक्षा जुलाई 2022 में कराये जाने की घोषणा की थी, उसी क्रम में रीट परीक्षा जो कि केवल पात्रता परीक्षा होगी, 23-24 जुलाई, 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जाएगी। अध्यापक लेवल-1 व लेवल-2 के कुल 62,000 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से लेवल-1 के 15,500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि अध्यापक लेवल-1 के 15,000 तथा लेवल-2 के 31,500 अर्थात् कुल 46,500 नए पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। लेवल-2 की रद्द हुई रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से पुन: आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। रीट परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की पुन: प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

वंचित वर्ग की मदद का प्रयास
जयपुर।
प्रथम काउंसलिंग फॉर वनरेबल चिल्ड्रन की ओर से गुरुवार को समाज के बेहद उपेक्षित, कोविड महामारी से प्रभावित, दिव्यांग, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को पारिवारिक सहायता के लिए गुमटी और ठेले का वितरण किया गया। गुरुवार को संस्थान की ओर से ऐसे 100 लोगों के लिए पारिवारिक व्यवसाय सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बनीपार्क स्थित धर्मार्थ संस्थान में हुआ। जिला समन्वयक कृष्णा कंवर ने बताया कि पीसीवीसी के डायरेक्टर किशोर भामरे,सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई रोहित जैन ने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। प्रथम संस्था के ट्रस्टी कुलभूषण कोठारी, सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानू प्रताप,पार्वती, हीरालाल, जयश्री, ललिता, पूजा, हंसराज आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।