12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव-कस्बों में परीक्षा केंद्र, बाहरी जिलों के अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचाना बड़ी चुनौती

- रीट परीक्षा : जिले में 592 परीक्षा केंद्र- 1.76 लाख अभ्यर्थी आएंगे बाहरी राज्य व जिलों से- ऐसे गांवों में भी बनाए परीक्षा केंद्र, जहां से शहर की सीधी बस ही नहीं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Sep 17, 2021


जयपुर। इस साल की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) 26 सितम्बर को होने जा रही है। एक ही दिन में करीब 16 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा करवाना जितनी बड़ी चुनौती माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए है, उससे बड़ी चुनौती परिवहन विभाग व रोडवेज के लिए इतने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना है। दरअसल, बोर्ड ने बड़े शहरों के साथ ही छोटे कस्बों और गांवों में भी परीक्षा केंद्र बना दिए हैं। कई परीक्षा केंद्र तो ऐसे गांवों में बनाए गए हैं, जहां तक शहर के बस स्टैंड से सीधा परिवहन का कोई साधन ही नहीं हैं। ऐसे केंद्रों तक परिवहन व्यवस्था करने में आरटीओ के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। पिछले चार दिनों से आररटीओ, डीटीओ, उडनदस्ते और पूरा अमला इसी व्यवस्था में लगा हुआ है। निजी बस, मिनी बस, टैक्सी के साथ ही स्कूल बसों के मालिकों से भी सम्पर्क साधा जा रहा है। जयपुर आरटीओ ने निजी बस, मिनी बस, टैक्सी, जीप सभी को निर्देशित करना भी शुरू दिया है।
----------------------
जिले में 592, प्रदेश में चार हजार परीक्षा केंद्र
इतनी अधिक संख्या में परीक्षार्थियों की परीक्षा करवाने के लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्र भी बहुत अधिक संख्या में बनाए हैं। अकेले जयपुर जिले में ही 592 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पूरे प्रदेश में दो सौ से अधिक स्थान पर चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह गांवों में परीक्षा केंद्र बना गए। बोर्ड परीक्षा में आस-पास के स्थानों के ही परीक्षार्थी होते हैं जबकि रीट परीक्षा में विवाहित महिलाओं और विकलांगों को छोड़कर शेष सभी को बाहरी जिलों में परीक्षा केंद्र दिए गए हैं। उदयपुर-जोधपुर के अभ्यर्थी जयपुर के चौमूं के किसी गांव में परीक्षा केंद्र कैसे ढूंढ़ पाएंगे, इस पर विचार ही नहीं किया गया।
--------------------
चार लाख लोगों की होगी आवाजाही
जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए अकेले जयपुर में करीब चार लाख लोगों की आवाजाही होगी। बाहरी राज्यों व जिलों में 1.76 लाख अभ्यर्थी जयपुर आएंगे। वहीं जयपुर से करीब 1.17 लाख अभ्यर्थी दूसरे जिलों में जाएंगे। लड़कियां भी बड़ी संख्या में परीक्षा देंगी। उनके साथ उनके परिजन भी जाएंगे। परिवहन साधनों के इंतजाम किए जा रहे हैं।
-------------------------
प्रदेश में दो लाख लोग आएंगे बाहर राज्यों से
बाहरी जिलों से तो जयपुर में परीक्षार्थी आएंगे ही, वहीं बाहरी राज्यों से भी काफी अधिक संख्या में परीक्षार्थी जयपुर आएंगे। पूरे प्रदेश में बाहरी राज्यों से करीब दो लाख अभ्यर्थी प्रदेश में आएंगे। प्रदेश के परिवहन साधन प्रदेश में ही लगाए जाएंगे। बाहरी राज्यों से बसें भी संभवतया कम ही चलेंगी।
------------------------


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग