
रीट का नोटिफिकेशन नहीं, 2 सितंबर को आयोजन पर असमंजस
जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2 सितंबर ( Reet 2020 Exam Date ) को होगी या नहीं। इसको लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। सचिवालय में मंगलवार को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा कराए जाने पर कोई फैसला नहीं हो पाया।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि रीट के मामले में शिक्षा विभाग की बैठक पूरी हो गई है। बैठक में राजस्थान के अभ्यर्थियों को लाभ देने, रीट या टेट कराने, परीक्षा एजेंसी और वेटेज तय करने, सिलबस ( Reet Syllabus ) आदि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
अब पंचायतीराज विभाग से चर्चा की जाएगी। शिक्षा मंत्री डोटासरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रीट परीक्षा से संबंधित कार्य त्वरित और प्रभावी रूप से किए जाएं। डोटासरा ने कहा कि रीट ( Reet Exam News ) की विज्ञप्ति जारी होने से परीक्षा की तिथि तक अभ्यर्थियों को तीन महीने का समय दिया जाएगा।
परीक्षा में शिक्षा विभाग और पंचायतीराज विभाग दोनों शामिल हैं। इसलिए पंचायतीराज विभाग और सीएमओ से फाइल क्लियर होने के बाद ही रीट की विज्ञप्ति जारी होगी। बैठक में शिक्षा विभाग की सचिव मंजू राजपाल, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (समसा) अभिषेक भगोतिया, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, विधि परामर्शी सतीश पाराशर, उप सचिव ज्योति चौहान, अनीता मीणा और राजस्थान बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा मौजूद रहे।
Published on:
09 Jun 2020 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
