8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET Exam: कहीं पुलिसकर्मियों से उलझे तो कहीं गिड़गिड़ाते रहे परीक्षार्थी, लेकिन नहीं मिली एंट्री

REET Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आज पहला दिन है। प्रदेशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर कहीं पुलिसकर्मियों से परीक्षार्थी उलझते नजर आए। वहीं, कई केंद्रों पर परीक्षार्थी रोते हुए नजर आए।

3 min read
Google source verification
reet-1

जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आज पहला दिन है। रीट परीक्षा में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर फेस स्कैनिंग की गई। बायोमैट्रिक सिस्टम का भी पहली बार इस्तेमाल हुआ है। पहली पारी की परीक्षा के लिए एंट्री सुबह 9 बजे बंद हुई। ऐसे में देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया। जिसके चलते प्रदेशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर कहीं पुलिसकर्मियों से परीक्षार्थी उलझते नजर आए। वहीं, कई केंद्रों पर परीक्षार्थी रोते हुए नजर आए।

सीकर में ट्रेन देरी से पहुंचने के कारण कई अभ्यर्थी देरी से सेंटर पर पहुंचे। इस दौरान एंट्री के लिए मिन्नतें भी की और पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। लेकिन, परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। बता दें कि दो दिन चलने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। पहले दिन पहली पारी में 4 लाख 61 हजार 321 और दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कमला को नहीं मिली एंट्री

जालोर शहर के शिवाजी नगर चौराहे के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीट परीक्षा के लिए पहुंची सांचौर की कमला कुछ मिनटों की देरी के चलते परीक्षा से वंचित रह गई। केंद्र के मुख्य गेट के बाहर से कमला ने एंट्री की गुहार लगाई, लेकिन मौजूद स्टाफ ने उसे एंट्री नहीं दी, उसे लौटना पड़ा।

पाली: एक परीक्षा केंद्र के बाहर प्रवेश के लिए गुहार लगाती अभ्यर्थी।

जोधपुर: गोकुल जी प्याऊ स्थित शिवराम नाथूराम टाक परीक्षा केंद्र में प्रथम पारी में एक मिनट की देरी से पहुंचने पर परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी से गुहार लगाते अभ्यर्थी।

इधर, महात्मा गांधी सरकारी स्कूल परीक्षा केंद्र में अंतिम समय में दौड़ लगाकर परीक्षा केंद्र के अंदर जाते अभ्यर्थी।

धौलपुर: एक नाम के दो स्कूलों में एंट्री को लेकर एक महिला अपने सेंटर पर पहुंचने में लेट हो गई। जिसके चलते उसे एंट्री नहीं मिली। इसके बाद महिला महात्मा गांधी स्कूल के बाहर एग्जाम देने पर अड़ गई। पुलिस उससे समझाइश करती रही और महिला फूट-फूट कर रोती रही। हालांकि, महिला को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।

नागौर : सेठ किशनलाल कांकरिया सरकारी स्कूल के परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में वह फूट-फूटकर रोने लगीं।

यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें