13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET Exam: 16 केंद्रों पर होगा Live Telecast

अंचल में सात फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन चाक चौबंद हो गया है। इस बाद संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल और अन्य गड़बड़ी रोकने के लिए सीधा प्रसारण (लाइव टेलिकास्टिंग) होगा।

2 min read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

Feb 06, 2016

अंचल में सात फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन चाक चौबंद हो गया है। इस बाद संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल और अन्य गड़बड़ी रोकने के लिए सीधा प्रसारण (लाइव टेलिकास्टिंग) होगा।

प्रशासन ने झुंझुनूं शहर के डिफेंस पब्लिक स्कूल, जीआर पब्लिक स्कूल, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, प्रिंस इंटरनेशनल, एसएमएल साइंस पीजी कॉलेज, चिड़ावा में चिड़ावा पीजी कॉलेज, राजस्थान पीजी कॉलेज, सिंघाना में आर्यपीजी कॉलेज, पिलानी में टैगोर कॉलेज, नवलगढ़ में सरिता महिला कॉलेज, सुबोध पब्लिक स्कूल, मुकुंदगढ़ में रामकुमारी पीजी गल्र्स कॉलेज, गुढ़ागौडज़ी में श्रद्धानाथ पीजी कॉलेज और टैगोर पब्लिक स्कूल में वीडियोग्राफी के अलावा सीधा प्रसारण करने का फैसला लिया है।


31 पर रहेगी सीसीटीवी कैमरों की नजर
अंचल के 114 परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, सघन तलाशी के अलावा 31 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हो सके।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसारण में आएगी दिक्कत
प्रशासन की ओर से अंचल के 16 केंद्रों पर सीधा प्रसारण करने का फैसला तो ले लिया है। लेकिन गांवों में प्रसारण पर समस्या आ सकती है। लाइव टेलिकास्टिंग करने वालों का कहना है कि गांवों में थ्रीजी टूजी हो जाएगा, जिससे प्रसारण में दिक्कत होगी।

वीक्षक नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
सूचना केंद्र सभागार में शुक्रवार को केंद्राधीक्षकों, आब्जर्वर, वीक्षक, उडऩ दस्ते में एवं डयूटी में लगे अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर सख्त हिदायत दी।

प्रशिक्षण के अनुसार वीक्षकों व अन्य कार्मिक परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मोबाइल रखने की अनुमती केवल केंद्राधीक्षक और आब्जर्वरों होगी।

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर संकेतक लगाने, सघन तलाशी लेने के निर्देश दिए गए हैं। वीक्षकों को केंद्रों पर साढ़े सात बजे पहुंचना होगा। प्रशिक्षण एडीएम सुरेंद्र माहेश्वरी, डीईओ (मा.) इजहार अहमद खान, प्रिंसिपल राजेंद्र कपूरिया व जयलाल आदि ने दिया।

कईयों के नहीं हुए प्रवेश पत्र अपलोड
रीट परीक्षा देने के लिए कईअभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ही अपलोड नहीं हो पाए। जानकारी के अनुसार प्रशासन को गोवला गांव की अभ्यर्थी डिंपल शर्मा, ज्योति शर्मा समेत कईयों ने प्रवेश पत्र अपलोड नहीं होने की शिकायत की है।