
पूनियां ने लिखा गहलोत को पत्र, रीट-2021 में विशेष शिक्षकों के 5 हजार पद सम्मिलित करने की मांग
जयपुर।
रीट-2021 में विशेष शिक्षकों के 5 हजार पद सम्मिलित करवाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पूनियां ने गहलोत को पत्र में लिखा कि रीट-2021 में विशेष शिक्षकों के पांच हजार पदों को सम्मिलित करवाने के लिए राजस्थान विशेष शिक्षक संघ से मुझे ज्ञापन प्राप्त हुआ है। मेरे संज्ञान में लाया गया है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे प्रदेश के राजकीय विद्यालयों से ड्रॉप आउट होने पर मजबूर हो गए हैं।
पूनियां ने बताया कि इस श्रेणी के बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता रहती है। विशेष शिक्षकों के अभाव में दिव्यांग बच्चों का साल दर साल प्रदेश के राजकीय विद्यालयों से ड्रॉप आउट का स्तर बढ़ता जा रहा है। विशेष शिक्षक संघ इस मांग को लेकर कई लोग पिछले कई दिनों से धरने पर है। इसलिए सरकार इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे ताकि विशेष शिक्षा के प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के सुअवसर प्राप्त हो सकें।
Published on:
09 Nov 2021 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
