
bjp
जयपुर। रीट मामले को लेकर जयपुर शहर भाजपा की ओर से गांधी सर्किल पर आज दोपहर 12 बजे से शांति पूर्वक धरना दिया जाएगा। इस धरने में कल कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज और हिरासत में लेने का भी विरोध जताया जाएगा। इस प्रदर्शन में भाजपा जयपुर शहर और जिले के नेताओं, अलग-अलग मोर्चों के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं, विधायकों,पूर्व विधायकों,पार्षदों और मंडल स्तर के नेताओं को बुलाया गया है। भाजपा इस मामले को सीबीआई को देने की मांग कर रही है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाडी ने कल सवाई मानसिंह अस्पताल पहुँचकर घायल कार्यकर्ताओं की कुशलक्षेम पूछी थी और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश दिए थे। पूनिया ने कहा कि इस सरकार ने न केवल रीट परीक्षा-2021 अपितु तमाम परीक्षाओं में घोटाला किया है। इसके जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए भाजपा सड़क से लेकर विधानसभा तक रीट पेपर लीक मामले को पुरजोर तरीके से उठाएगी और 8 फरवरी को विधायक दल की बैठक के बाद जयपुर के महात्मा गांधी सर्किल पर रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पार्टी के सभी विधायक धरने पर बैठेंगे। जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि बीजेपी जयपुर शहर के युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने रीट एग्जाम में षड़यंत्र के साथ धांधली की है। लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
Published on:
02 Feb 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
