
REET Mains 2023: एग्जाम को लेकर यह अपडेट भी जान लीजिए
राजस्थान शिक्षा विभाग ने 48 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लिए वैकेंसी निकाली है । इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अगले 5 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में 9 लाख 64 हजार 965 अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे हैं। राजस्थान के 11 जिलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की जिम्मेदारी सरकार ने इस बार आरपीएससी से छीन कर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दी है।
किस श्रेणी में कितने आए आवेदन
लेवल वन की परीक्षा में कुल 2 लाख12 हजार 259 और लेवल-2 में कुल 7 लाख 52 हजार 706 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16 हजार 418 है। लेवल .1 और लेवल.2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी कैटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है। लेवल.2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी कैटेगरी के हैं। इसी तरह से लेवल.1 में भी सबसे अधिक 77 हजार 770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12 हजार 350 एमबीसी कैटेगरी में है।
विशेष शिक्षा में कुल 16,418 आवेदन आए हैं। अध्यापक भर्ती लेवल.1 में 12,129, लेवल 2 में अंग्रेजी में 288, हिंदी में 823,पंजाबी में 41, संस्कृत में 194, विज्ञान.गणित में 1336, सामाजिक अध्ययन में 1584 और उर्दू में 23 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सिंधी विषय के लिए एक भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया।
लेवल 1 में श्रेणीवार आवेदन
कुल 2 लाख12 हजार 259 आवेदन
इसमें सामान्य के 42 हजार 737
ईडब्ल्यूएस के 22हजार 863
एमबीसी के 12 हजार 350
ओबीसी के 77 हजार 770
एससी के 27 हजार 544
एसटी के 28 हजार 896 और सहरिया के 99 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
लेवल 2 में श्रेणीवार आवेदन
लेवल.2 के सभी विषयों के लिए कुल मिलाकर 7 लाख 52 हजार 706 आवेदन
सामान्य के 63 हजार 514
ईडब्ल्यूएस के 88 हजार 216
एमबीसी के 28 हजार 566
ओबीसी के 3 लाख 30 हजार 418
एससी के 1लाख12 हजार 331
एसटी के 1 लाख29 हजार 423 और सहरिया के 238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
Published on:
25 Feb 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
