इन अकाउंट्स से मिले पैसे
रीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर के चार बैंक अकाउंट मिले हैं। चारों अकाउंट में 10 लाख 89 हजार 259 रुपए जमा थे। इसके अलावा ईडी ने लीक पेपर पढ़ाने वाले आरोपी रवि कुमार मीणा के खाते से 8.12 लाख, पृथ्वीराज के खाते से 4.10 लाख और रामकृपाल मीणा के खाते से 1.80 लाख रुपए जब्त किए हैं। पेपर लीक में अब तक 131 आरोपी अरेस्ट
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि रीट पेपर लीक मामले में सालस 2021 में
गंगापुर सिटी थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। प्रकरण की जांच एसओजी कर रही है। इसमें मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर सहित 131 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है।