14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट भर्ती परीक्षा: लेवल वन में केवल बीएसटीसी वाले ही दे सकेंगे परीक्षा

रीट भर्ती परीक्षा: लेवल वन में बीएड डिग्री धारी नहीं होंगे शामिललेवल वन में केवल बीएसटीसी वाले ही दे सकेंगे परीक्षा11 जनवरी से रीट भर्ती के लिए आवेदनमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा विज्ञप्ति

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 04, 2021

रीट भर्ती परीक्षा:  लेवल वन में केवल बीएसटीसी वाले ही दे सकेंगे परीक्षा

रीट भर्ती परीक्षा: लेवल वन में केवल बीएसटीसी वाले ही दे सकेंगे परीक्षा

रीट भर्ती परीक्षा मामले में सोमवार को बड़ा निर्णय करते हुए सरकार ने इन परीक्षा के लेवल 1 में बीएड डिग्रीधारियों को नहीं शामिल करने का निर्णय लिया है। लेवल वन में अब केवल बीएसटीसी योग्यताधारी और लेवल टू में बीएड योग्यताधारी शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही 11 जनवरी से रीट भर्ती के लिए आवेदन भरने का फैसला किया है। जिसे लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विज्ञप्ति जारी कर सकता है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि लेवल वन में केवल बीएसटीसी वाले ही परीक्षा दे सकेंगे। इसमें बीएड डिग्रीधारी एग्जाम नहीं दे सकेंगे। सरकार के इस निर्णय से बीएसटीसी योग्यताधारियों को राहत मिली है क्योंकि पिछले दिनों वह इसी मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं। गौरतलब है कि रीट परीक्षा का आयोजन 25 अप्रेल को किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद राज्य सरकार प्रदेश में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगेगी।

11 जनवरी से 4 फरवरी तक भरे जाएंगे आवेदन
डोटसरा ने बताया कि रीट भर्ती के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे, जो 4 फरवरी तक भरे जाने का प्रस्ताव हैं। 8 फरवरी तक चालान जमा करवाने की प्रक्रिया होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ये प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजा जाएगा, बोर्ड अपनी सुविधा अनुसार इस कार्यक्रम में संशोधन भी कर सकता है।

एकेडमिक नंबरों का वेटेज किया कम
इस बार रीट परीक्षा में राजस्थान के अभ्यर्थियों को लाभ देने के लिए राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न ज्यादा आएंगे। इसके अलावा सरकार ने इस बार रीट के प्राप्तांक को 90 प्रतिशत तक वेटेज देने का भी अहम निर्णय किया हैं। जबकि एकेडमिक शिक्षा यानी बीए,बीकॉम, बीएससी या अन्य स्नातक डिग्री में प्राप्त अंकों का वेटेज 10 प्रतिशत ही मिलेगा। अभी तक रीट परीक्षा के बाद थर्ड ग्रेट टीचर भर्ती में 70/30 का वेटेज दिया जाता हैं। इसके तहत रीट के प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत वेटेज और एकेडमिक शिक्षा में प्राप्त अंकों का 30 प्रतिशत वेटेज देते हुए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
सिलेबस में राजस्थान होगा शामिल
उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सके इसके लिए सिलेबस में राजस्थान के इतिहास, संस्कृति आदि को भी शामिल किया गया है।
रीट का प्रस्तावित कार्यक्रम (सरकार की ओर से प्रस्तावित, बोर्ड कर सकता है बदलाव)
वेबसाइट पर आवेदन भरने की तिथि= 11 जनवरी से 8 फरवरी 2021
चालान मुद्रित कर शुल्क जमा करवाने की तिथि: 11 जनवरी से 4 फरवरी
वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड करने की तिथि: 14 अप्रेल से
परीक्षा तिथि: 25 अप्रेल 2021
परीक्षा समय : स्तर द्वितीय कक्षा (6 से 8): सुबह 10बजे से 12 बजे तक
परीक्षा समय: स्तर प्रथम कक्षा (1 से 5) : दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक