
आठ हजार मासिक बंधी लेते क्षेत्रीय वन अधिकारी व पति गिरफ्तार
जयपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली से पत्थर ढोने की एवज में आठ हजार रुपए मासिक बंधी लेने पर जोधपुर जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ग्रामीण ने मंगलवार को खेड़ापा में क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप व उसकी पति जयप्रकाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास की तलाश ली गई, लेकिन वहां से कोई उल्लेखनीय सामग्री नहीं मिली।
एसीबी के महानिरीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि परिवादी की शिकायत के आधार पर गोपनीय सत्यापन के बाद मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई की गई। पीडि़त ग्रामीण को मासिक बंधी लेने के लिए खेड़ापा में किराए के मकान पर बुलाया गया, जहां पहुंचते पर ग्रामीण ने क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप व पति जयप्रकाश को आठ हजार रुपए दिए। तभी एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में निरीक्षक अनु चौधरी ने दबिश दी और पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र के खांगटा गांव निवासी क्षेत्रीय वन अधिकारी बिलाड़ा नाका बावड़ी एमएस अनोप और उसके पति जयप्रकाश पुत्र घेवरराम जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत के आठ हजार रुपए भी जब्त किए गए।
क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप के पास बावड़ी नाका का अतिरिक्त चार्ज है। एएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि परिवादी की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली क्षेत्र में पत्थर ढोने में संचालित होती है। पत्थर ढुलाई जारी रखने के बदले आरोपी ने 5-5 हजार रुपए मासिक बंधी के मांगे। 16 मई को पीडि़त ग्रामीण ने एसीबी चौकी में शिकायत की। 17 मई को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप व उसके पति के मासिक बंधी मांगने और 4-4 हजार रुपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हुई थी। उसे मासिक बंधी देने के लिए खेड़ापा में किराए के मकान पर बुलाया गया, जहां रिश्वत लेते ही दोनों गिरफ्तार कर लिए गए।
Published on:
23 May 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
