26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम मध्य रेलवे को 1706 करोड़ आवंटित

 रेल बजट में पश्चिम मध्य रेलवे को 1706 करोड़ रूपए की राशि आवंटित हुई है। जो विभिन्न मदों पर कोटा, भोपाल

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Mar 02, 2015

कोटा । रेल बजट में पश्चिम मध्य
रेलवे को 1706 करोड़ रूपए की राशि आवंटित हुई है। जो विभिन्न मदों पर कोटा, भोपाल
और जबलपुर मंडलों में खर्च की जाएगी। नई रेल परियोजनाएं और लाइनों के दोहरीकरण सहित
मरम्मत कारखानों के लिए भी करोड़ों रूपए मिले हैं।

जोन के महाप्रबंधक रमेश
चंद्रा ने बताया कि इस बार पिछले साल से 31 प्रतिशत ज्यादा राशि मिली है। कोटा में
स्थित माल डिब्बा मरम्मत कारखाने के आधुनिकीकरण के लिए इस साल 15 करोड़ रूपए देने
का प्रावधान किया गया है। इस परियोजना पर करीब 64 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान
है।

जोन के भोपाल स्थित कोच मरम्मत कारखाने की क्षमता बढाने के लिए पर वष्ाü
2015-16 में पौन चार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। अभी कोच मरम्मत कारखाने की क्षमता
प्रतिवष्ाü 500 है, जिसे बढ़ाकर 750 किया जाएगा। कोटा मंडल के तुगलकाबाद स्थित
विद्युत लोको शेड की क्षमता साल में 120 इंजन से बढ़ाकर 175 करने का लक्ष्य
निर्घारित किया गया है।

जोन को किस के लिए कितनी राशि मिली
रेलपथ नवीनीकरण के
लिए 555 करोड़
नई लाइनों के लिए 225 करोड़
दोहरी लाइन करने के लिए 302 करोड़
22 लाख
यार्ड ढांच में परिवर्तन के लिए 116 करोड़ 60 लाख

कोटा-बीना रेल
लाइन के लिए 150 करोड़ मिले

रेल बजट में कोटा-बीना रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए
वष्ाü 2015-16 के लिए 150 करोड़ रूपए देने का प्रावधान किया गया है। बीना से कोटा
के बीच 283 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाना है। इस कार्य के लिए
पिछले वित्तीय वष्ाü में स्वीकृत हुआ था। इस परियोजना पर 600 करोड़ से ज्यादा राशि
खर्च होने का अनुमान है।

इस कार्य के पूरा होने पर कोटा से भोपाल के लिए अतिरिक्त
लाइन मिलेगी। जिससे ट्रेनों का परिचालन तेजी से होगा और नई गाडियों के परिचालन की
संभावना बनेगी। पिछले साल इस परियेजना के लिए 42 करोड़ 34 लाख रूपए की राशि स्वीकृत
की गई थी। जिससे दोहरीकरण कार्य कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसी तरह भोपाल-बीना के
बीच तीसरी लाइन का भी कार्य चल रहा है। इसे गति देने के लिए 50 करोड़ रूपए का
प्रावधान किया गया है। इस कार्य के पूरा होने का लाभ कोटा की ओर से जाने वाली
ट्रेनों को भी मिलेगा।