12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रि‍लायंस जियो और सावन में हुआ करार, तैयार करेंगे 1 अरब डॉलर का म्यूजिक प्लेटफॉर्म

रि‍लायंस इंडस्‍ट्रीज की जियो म्यूजिक और डिजिटल म्यूजिक सर्विस सावन के विलय के समझौते पर शनिवार को हस्ताक्षर हुए।

2 min read
Google source verification
Reliance Jio and Saavn

नई दि‍ल्‍ली/जयपुर। रि‍लायंस इंडस्‍ट्रीज की जियो म्यूजिक और डिजिटल म्यूजिक सर्विस सावन के विलय के समझौते पर शनिवार को हस्ताक्षर हुए। दोनों कंपनियां मिलकर डि‍जि‍टल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। इसका बाजार मूल्य एक बिलियन डॉलर से अधिक होगा।


रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि सावन के साथ इस निवेश का मकसद इस मीडियम को बढ़ावा देना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने डिजिटल म्यूजिक सर्विस जियोम्यूजिक को सावन के साथ मिलाएगी। रि‍लायंस इंडस्‍ट्री ने कहा है कि‍ मर्ज होने वाली कंपनी में मुकेश अंबानी की कंपनी रि‍लायंस जि‍यो की हि‍स्‍सेदारी 75 फीसदी होगी। वहीं, जि‍यो म्‍यूजि‍क की वैल्‍युएशन करीब 67 करोड़ डॉलर हो जाएगी।


सावन के सीईओ ऋषि मल्होत्रा ने कहा कि लगभग 10 साल पहले हम ये सोच रहे थे कि एक म्यूजिक प्लेटफॉर्म तैयार किया जाना चाहिए, जो साउथ एशिया संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पेश कर सके। रिलायंस जियो के साथ हमारा करार इसे और ऊपर ले जाएगा व आसान बनाएगा।

गौरतलब है कि ट्राई की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने जनवरी महीने में 83 लाख नए यूजर जोड़े है। वहीं अन्य कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने केवल 15 लाख, 12.8 लाख और 11.4 लाख नए कस्टमर ही जोड़े हैं। जियो ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी 14 फीसदी हिस्सेदारी बना ली है।

रिलायंस इस उपक्रम में करीब 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी और इसमें 20 मिलियन का निवेश अपफ्रंट होगा। उसके बाद प्लेटफार्म के विकास और विस्तार के साथ ये विश्व का एक सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म होगा। सावन, ऋषि मल्होत्रा, परमदीप सिंह और विनोद भट्ट के तीन सह-संस्थापक, उनके नेतृत्व की भूमिकाओं में बने रहेंगे और संयुक्त इकाई के विकास को बढ़ावा देंगे। सावन के सह-संस्थापक और सीईओ ऋषि मल्होत्रा ने कहा कि रिलायंस के साथ हमारा संरेखण हमें दुनिया के सबसे बड़े, सबसे तेज़ी से बढ़ते और सबसे ज्यादा सक्षम मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने में सक्षम बनाता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग