27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभिन्न जैन मंदिरों में धार्मिक शिक्षण शिविर की शुरुआत

नौनिहालों में धर्म संस्कार के प्रति जागरूक करने के लिए पहल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

May 14, 2023

nirman_nagar_2.jpg

जयपुर. राजधानी के जैन मंदिरों में नौनिहालों को धर्म, संस्कार के प्रति अग्रसर करने के लिए विभिन्न जैन मंदिरों में रविवार से धार्मिक शिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। दिगंबर जैन महिला महासमिति श्रमण संस्कृति संस्थान, पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पारसनाथ कॉलोनी राजुल संभाग निर्माण नगर की ओर से शिविर का उद्घाटन पदम चंद राजरानी गंगवाल, पूरनचंद, राजेश जैन, किशोर जैन ने की। महामंत्री सुनीता जैन ने बताया कि बच्चों में धार्मिक शिक्षा के बीज प्रवृत्त करने, धर्म के प्रति जागरूक करने की यह पहल की है। अध्यक्ष कांता जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ज्योतिनगर जनकपुरी जैन मंदिर स्थित संयम भवन में शिविर में प. अजीत शास्त्री, डी के जैन की मौजूदगी में शिविर की शुरुआत हुई मंगलाचरण महिला मण्डल की अध्यक्षा शकुंतला बिंदायका, जेके जैन, मयंक जैन, संयोजक पदम जैन बिलाला मौजूद रहे। शिविर में बाल संस्कार भाग -1 व भाग -2 , सिद्धांत प्रवेशिका भाग-1 तथा द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम की कक्षाएं लगी। रोजाना शुरुआत 8.30 बजे से होगी।