
ऊर्जा संरक्षण में फिर राजस्थान का बढ़ा देश में मान, प्रदेश सिरमौर
Renewable Energy: जयपुर। ऊर्जा संरक्षण में फिर राजस्थान का देश में मान बढ़ा। अक्षय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर राजस्थान को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार मिला है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (विद्युत मंत्रालय) की ओर से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने यह पुरस्कार दिया है। वहीं प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण करने वाले उद्यमियों के साथ लोगों को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पुरस्कृत किया है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है। हर साल ऊर्जा की मांग 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब समय ऊर्जा बचत के साथ उसके सदुपयोग का आ गया है। इसे लेकर लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। सरकार भी ऊर्जा बचत के लिए मोटिवेशन कार्यक्रम चलाएगी।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की ओर से नारायणसिंह सर्किल स्थित भट्टारकजी की नसियां में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रमुख सचिव भास्कर ए सांवत, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के चेयरमैन आशुतोष एटी पेडणेकर, संयुक्त सचिव अर्तिका शुक्ला, ऊर्जा सलाकार ए.के. गुप्ता व राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के जनरल मैनेजर सुमित माथुर ने ऊर्जा संरक्षण करने वाले प्रदेश के उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि आज ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता है, इसके लिए ऊर्जा संरक्षण करने वालों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन लोगों ने ऊर्जा की बचत की है, वह अन्य लोगों के काम आ रही है। राजस्थान में कोयला नहीं है, कोयला अन्य राज्यों से लाना पड़ता है, इसलिए अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है। घरों में बिजली की जितनी जरूरत हो, उतनी ही बिजली उपयोग लें। बून्द—बून्द से घड़ा भरता है, इसलिए छोटे—छोटे प्रयास से ऊर्जा बचत करनी चाहिए।
यह भी पढ़े: तिरुपति के लिए जयपुर से फ्री ट्रेन
राजस्थान को मिला 'सर्टिफिकेट ऑफ मैरिट' पुरस्कार
ऊर्जा संरक्षण में फिर राजस्थान का सम्मान बढ़ा है। राजस्थान को फिर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार मिला है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (विद्युत मंत्रालय) ने राजस्थान 'सर्टिफिकेट ऑफ मैरिट' पुरस्कार दिया है। यह पुरस्कार केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल ढाका को प्रदान किया।
Published on:
14 Dec 2022 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
